#अपराध
December 12, 2025
हिमाचल: कार की फुटमैट के नीचे छुपा रखा था चिट्टा, पुलिस ने 3 युवकों को धरा- पहुंचे जेल
पुलिस टीम ने आरोपीयों की 12 लाख की गाड़ी भी की सीज
शेयर करें:

कांगड़ा। उड़ता पंजाब के बाद अब उड़ता हिमाचल कहें तो इसमें कोई दो राय नहीं होगी। हिमाचल प्रदेश में आए दिन चिट्टे के मामलों में बढ़ोतरी समाज के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। पुलिस आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में लगे है, मगर नशा तस्कर है कि बाज ही नहीं आते। मामला जिला कांगड़ा से सामने आया है, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 तस्करों को अरेस्ट किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मामला जिला कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां क्षेत्र में बीते कल पेश आया है। यहां पर पुलिस टीम नियमित रुप से गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को एक गुप्त सूचना मिला कि चाहड़ी स्थित फोरलेन पर एक संदिग्ध कार काफी देर से खड़ी है और उसमें नशे की भारी खेप होने की आशंका है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत नगरोटा बगवां की ओर रवाना हो गई और कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम जब मौके पर पहुँची तो चहाड़ी स्थित फोरलेन के पास एक लाल रंग की होंडा कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। टीम ने कार में बैठे तीन युवकों से पूछताछ की, लेकिन वे स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। संदेह बढ़ने पर पुलिस ने वाहन की गहन तलाशी ली।
तलाशी के दौरान पुलिस टीम को कार की पिछली सीट के फुटमैट के नीचे 7.11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपीयों की पहचान अगम कुमार उम्र 23 साल निवासी बीरता , अभिषेपुलिस टीम ने आरोपीयों की 12 लाख की गाड़ी को भी सीज कर लिया।क पठानिया उम्र 25 साल निवासी मटौर, अजय चौधरी उम्र 29 साल पासू, धर्मशाला। तीनों आरोपी कांगड़ा जिला के रहने वाले है।
ASP अंकीता शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। जांच का फोकस इस बात पर है कि यह नशीला पदार्थ किससे खरीदा गया, किन-किन क्षेत्रों में सप्लाई की जाती थी और इसके पीछे कौन-कौन सक्रिय हैं।