#विविध

March 27, 2025

हिमाचल : अचानक चल पड़ी खड़ी स्कूल बस- छात्र ने साहस दिखा लगाई ब्रेक- बचाई 40 जिंदगियां

10वीं के छात्र की बहादुरी से बची 40 जिंदगियां

शेयर करें:

himachal news

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक दिल दहला देने वाली घटना टल गई, जब ठियोग के रहीघाट में निजी स्कूल की एक बस अचानक चल पड़ी। बस में बैठे विद्यार्थी और एक शिक्षिका घबरा गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। बस के बाहर मौजूद लोग भी स्थिति को देखकर सहम गए।

छात्र की सूझबूझ ने टाला हादसा

इस बस में 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य मेहता भी सवार थे। जब आदित्य ने देखा कि बस बिना ड्राइवर के तेजी से आगे बढ़ रही है, तो बिना समय गंवाए वे सीट से उठे और चालक की सीट तक पहुंचे।

यह भी पढ़ें : ज्यादा सख्त प्रावधानों के साथ नशा रोकथाम वाला बिल हिमाचल विधानसभा में पेश

आदित्य ने तुरंत ब्रेक लगाकर बस को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

हो सकती थी बड़ी दुर्घटना

घटना के प्रत्यक्षदर्शी और स्थानीय निवासी विपिन वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी बच्चों को बस में बिठाने गई थीं। जैसे ही बस अचानक आगे बढ़ी, उन्होंने घबराकर शोर मचाया।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार की गोबर गारंटी फेल: ढाई साल में खरीद पाई बस इतना गोबर

उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सकते में आ गए। अगर आदित्य समय रहते बस नहीं रोकते, तो कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती थी।

स्कूल प्रशासन ने की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तत्काल बैठक बुलाई। प्रधानाचार्य आराधना भारद्वाज ने बताया कि लापरवाही बरतने के लिए बस के चालक और परिचालक को नौकरी से हटा दिया गया है। इसके अलावा, पूरे मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस थाना ठियोग में भी दर्ज कराई गई है।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का बजट पारित: सिर्फ 24% पैसा विकास में लगेगा, बाकी लोन-सैलरी में

सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने स्कूल प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा को लेकर अधिक सतर्कता बरतने की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी लापरवाही दोबारा न हो, इसके लिए कड़े नियम बनाए जाने चाहिए।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख