#राजनीति

March 26, 2025

सुक्खू सरकार की गोबर गारंटी फेल: ढाई साल में खरीद पाई बस इतना गोबर

विधानसभा में दिए आंकड़ों से खुली पोल

शेयर करें:

Cow Dung Guarantee Scheme Himachal

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार की 10 गारंटियों में से एक गोबर खरीदने की गारंटी फेल हो गई है। सरकार भले ही पशुपालकों से गोबर खरीदकर उन्हें मालामाल करने का जितना भी दावा करे, लेकिन राज्य विधानसभा में पेश आंकड़ों ने इन दावों की पोल खोल दी है।

ढाई साल में 421 क्विंटल खाद

विधानसभा में सरकार के आंकड़े कह रहे हैं कि सुक्खू सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में 20 फरवरी 2025 तक सिर्फ 421 क्विंटल गोबर से बनी खाद खरीदी गई है। सुक्खू सरकार ने राज्य के पशुपालकों से 3 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर से बनी कंपोस्ट खाद खरीदने का ऐलान किया था। लेकिन विधानसभा में रखे गए आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि सुक्खू सरकार की यह गारंटी जमीन पर पूरी ही नहीं हुई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा सत्र के दौरान बंबर की PC पर बवाल, स्पीकर बोले- ये ठीक नहीं

सिरमौर में सबसे ज्यादा खरीद

सुक्खू सरकार ने कुल 105 पशुपालकों से 26 हजार रुपए की खाद ही खरीदी है। इसमें भी सिरमौर में सबसे ज्यादा 26 पशुपालकों से 95 क्विंटल गोबर खाद खरीदी गई है। वहीं, बिलासपुर में केवल 10, कांगड़ा में 24 और हमीरपुर में नादौन से केवल 5 पशुपालकों ही योजना से लाभान्वित हुए हैं।

भाजपा सदस्यों से पूछा था सवाल

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के सदस्यों- विक्रम सिंह, लोकेंद्र शर्मा, रणधीर सिंह ने सुक्खू सरकार से गोबर खरीदने की गारंटी को लेकर सवाल पूछा था कि इस योजना के तहत कितने किसानों से कंपोस्ट खाद खरीदी गई है। जवाब में सरकार ने बताया कि कृषि विभाग ने 20 फरवरी 2025 तक कुल 421 क्विंटल गोबर से बनी खाद खरीदी गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख