#राजनीति
March 26, 2025
सुक्खू सरकार की गोबर गारंटी फेल: ढाई साल में खरीद पाई बस इतना गोबर
विधानसभा में दिए आंकड़ों से खुली पोल
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुक्खू सरकार की 10 गारंटियों में से एक गोबर खरीदने की गारंटी फेल हो गई है। सरकार भले ही पशुपालकों से गोबर खरीदकर उन्हें मालामाल करने का जितना भी दावा करे, लेकिन राज्य विधानसभा में पेश आंकड़ों ने इन दावों की पोल खोल दी है।
विधानसभा में सरकार के आंकड़े कह रहे हैं कि सुक्खू सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में 20 फरवरी 2025 तक सिर्फ 421 क्विंटल गोबर से बनी खाद खरीदी गई है। सुक्खू सरकार ने राज्य के पशुपालकों से 3 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर से बनी कंपोस्ट खाद खरीदने का ऐलान किया था। लेकिन विधानसभा में रखे गए आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि सुक्खू सरकार की यह गारंटी जमीन पर पूरी ही नहीं हुई।
सुक्खू सरकार ने कुल 105 पशुपालकों से 26 हजार रुपए की खाद ही खरीदी है। इसमें भी सिरमौर में सबसे ज्यादा 26 पशुपालकों से 95 क्विंटल गोबर खाद खरीदी गई है। वहीं, बिलासपुर में केवल 10, कांगड़ा में 24 और हमीरपुर में नादौन से केवल 5 पशुपालकों ही योजना से लाभान्वित हुए हैं।
हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान भाजपा के सदस्यों- विक्रम सिंह, लोकेंद्र शर्मा, रणधीर सिंह ने सुक्खू सरकार से गोबर खरीदने की गारंटी को लेकर सवाल पूछा था कि इस योजना के तहत कितने किसानों से कंपोस्ट खाद खरीदी गई है। जवाब में सरकार ने बताया कि कृषि विभाग ने 20 फरवरी 2025 तक कुल 421 क्विंटल गोबर से बनी खाद खरीदी गई है।