#विविध

January 16, 2025

हिमाचल में उजड़े 806 परिवार – कहीं चालकों की लापरवाही तो कहीं सामने खड़ा था काल

शिमला में साल 2023-2024 में हुए सड़क हादसों का आंकड़ा

शेयर करें:

himachal accident

शिमला। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या और उनमें होने वाली जानमाल की हानि हर किसी के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। विशेष रूप से, सड़क पर लापरवाही और ओवरस्पीडिंग के कारण होने वाले हादसों ने कई परिवारों को अपनों से हाथ धोने पर मजबूर कर दिया है। इसी मुद्दे पर जागरूकता बढ़ाने के लिए 11 से 17 जनवरी तक नेशनल रोड सेफ्टी वीक का आयोजन किया गया है। इस दौरान प्रशासन और पुलिस विभाग लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक कर रहा है, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके।

सड़क हादसों में 6.48 प्रतिशत की कमी

हिमाचल ट्रैफिक पुलिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 के मुकाबले 2024 में सड़क हादसों की संख्या में 6.48 प्रतिशत की कमी आई है। 2024 में 2107 सड़कों पर हादसे दर्ज किए गए, जबकि 2023 में ये आंकड़ा 2253 था। इसके साथ ही, 2024 में होने वाली मौतों की संख्या में भी कमी आई है। 2024 में सड़क हादसों के कारण 806 लोगों की मौत हुई, जबकि 2023 में ये संख्या 892 थी। हालांकि, 2024 में 3290 लोग घायल हुए, जो 2023 में 3449 थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की लेडी डॉक्टर ने कर दिया चमत्कार - कोमा में था मरीज, फूंक दी जान

शिमला में बढ़े सड़क हादसे, मौतों में भी इजाफा

अगर बात की जाए राजधानी शिमला की, तो यहां पिछले साल 2023 में 300 सड़क हादसे दर्ज हुए थे, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 320 तक पहुंच गई। वहीं, शिमला में सड़क हादसों में मौतों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। 2023 में जहां 129 लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवा चुके थे, वहीं 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 144 हो गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के वो देवता साहब- जो सतलुज के तल से निकाल लाते हैं सूखी रेत

सड़क हादसों के मुख्य कारण और उपाय

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों के मुख्य कारणों पर बात करते हुए शिमला ट्रैफिक के DSP संदीप शर्मा ने बताया कि हिमाचल की सड़कों पर कंजेशन एक बड़ी समस्या है। इसके अलावा, लापरवाही, ओवरस्पीडिंग, और ब्लाइंड कर्व जैसे कारण हादसों को बढ़ाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सेब सीजन के दौरान भारी लोड वाली गाड़ियों का ब्रेक फेल होना भी हादसों का कारण बनता है, क्योंकि लम्बे समय तक ब्रेक लगने के कारण उनकी क्षमता कम हो जाती है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक सड़क से गिरकर दूसरी पर पहुंची बोलेरो, महिलाओं समेत कई लोग थे सवार

 

DSP संदीप शर्मा ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को भी खासतौर पर चेतावनी दी है कि हिल स्टेशन पर गाड़ी चलाते वक्त गति को नियंत्रित रखें, विशेष रूप से कोहरे के मौसम में गाड़ी चलाने से बचें। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि गाड़ी की सुरक्षा चेक करना, जैसे ब्रेक, टायर आदि, हादसों को रोकने में मदद कर सकता है।

सड़क सुरक्षा की दिशा में प्रशासन के प्रयास

रोड सेफ्टी वीक के तहत प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है, ताकि सड़क हादसों को कम किया जा सके। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख