#विविध

January 20, 2026

हिमाचल के बागवानों ने राज्यपाल को सेबों से तौला: जानिये क्यों किया गया ऐसा..

रामपुर में राज्यपाल ने नशे और टीबी पर जताई गहरी फिक्र

शेयर करें:

 rampur bushahr

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित रामपुर में भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला, जब स्थानीय किसानों ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को सेबों से तौलकर सम्मानित किया। बता दें कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल नोगली में स्थित सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा महाविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे, जहां ग्रामीणों द्वारा उन्हें ये सम्मान दिया गया। 

राज्यपाल के चेहरे पर दिखी खुशी

इस समारोह में शामिल हुए राज्यपाल को जब सेब से तौला गया तो उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली। सोशल मीडिया पर भी लोगो का कहना है कि चांदी, सोने और अनाज से तोलने की परंपरा तो सुनी थी, मगर सेब से तोलने का दृष्य देख हिमाचल की शान सेब के महत्व को भी बढ़ा दिया है। 

यह भी पढ़ें : विश्व भर में चमका हिमाचल- सबसे बड़ा फार्मा हब बनकर उभरा, दुनिया को दे रहा हर तरह की दवा

"हिमाचल को बचाना है तो नशे को भगाना पड़ेगा"

वहीं, अपने संबोधन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि अगर हिमाचल को बचाना है, तो सबसे पहले नशे को भगाना होगा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि शिक्षक और प्रशिक्षण समाज की रीढ़ हैं। प्रशिक्षण ऐसा होना चाहिए, जो भारतीय स्वरूप के अनुरूप हो और विद्यार्थियों में सिर्फ ज्ञान नहीं, बल्कि संस्कार भी भरे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटे की फोन पर हुई बहस, कमरे में उठाया गलत कदम- लड़की की गिरफ्तारी पर अड़ा परिवार

उन्होंने कहा कि अच्छा शिक्षक ही उत्तम विद्यार्थी तैयार करता है और प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में गुणात्मक शिक्षा देना आज सबसे बड़ी जरूरत है। शिक्षण संस्थान केवल इमारतों से नहीं पहचाने जाते, बल्कि इस बात से पहचाने जाते हैं कि वहां कैसी शिक्षा मिल रही है और प्रतिभाओं को कैसे संवारा जा रहा है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जोर

राज्यपाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को अपनाने पर बल देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति हमें अपने महापुरुषों को जानने और उनसे प्रेरणा लेने का अवसर देती है। शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण भी होना चाहिए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के बागवानों ने राज्यपाल को सेबों से तौला: जानिये क्यों किया गया ऐसा..

टीबी के बढ़ते मामले चिंता का विषय

इसके बाद रामपुर उपमंडल में आयोजित क्षय रोग उन्मूलन समीक्षा बैठक में राज्यपाल ने टीबी के बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हिमाचल को 2024 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य था, लेकिन आंकड़े घटने के बजाय बढ़ रहे हैं। यह हम सभी के लिए आत्ममंथन का विषय है। उन्होंने कहा कि टीबी उन्मूलन के लिए ईमानदारी से प्रयास जरूरी हैं। राज्यपाल ने आनी और निरमंड ब्लॉक के टीबी रोगियों को पोषण किट भी वितरित की। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के टेक्निकल कंसल्टेंट डॉ. निशांत सोनी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के जरिए प्रदेश में टीबी की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख