#अपराध
January 20, 2026
हिमाचल : बेटे की फोन पर हुई बहस, कमरे में उठाया गलत कदम- लड़की की गिरफ्तारी पर अड़ा परिवार
बेटे को खाना खिला रही थी मां- बीच में आया लड़की का फोन
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां ठंडोल क्षेत्र में 26 वर्षीय एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक के परिजनों ने एक लड़की पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों का कहना है कि युवक आखिरी बार लड़की से फोन पर बात कर रहा था। बातों-बातों में दोनों की बहसबाजी शुरू हो गई। इसके तुरंत बाद युवक ने कमरे का दरवाजा बंद किया और फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
मृतक के परिजनों ने लड़की पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने के संगीन आरोप जड़े हैं। परिजनों का कहना है कि लड़की ने उससे कहा था कि वो हर बार मरने की सिर्फ बात कहता है और नाटक करता है। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस थाना पंचरुखी में दर्ज करवाई है और लड़की को गिरफ्तार करने की मांग की है।
मृतक की मां सुमना देवी ने बताया कि बीते कल शाम उसने अपने 26 वर्षीय बेटे ज्योति प्रकाश को खाना दिया। इस दौरान बेटे को लड़की का फोन आया और वो दोनों फोन पर बातें करने लगे।
मां ने बताया कि दोनों बात करते-करते किसी बात पर उलझ पड़े। बात इतनी बढ़ गई कि लड़की ने ज्योति से कहा कि तू हर बार सिर्फ मरने का नाटक करता है। इसके बाद ज्योति ने फोन काट दिया और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।
लड़की ने तुरंत बाद ज्योति की मां को फोन किया और पूरी बात बताई। लड़की की बात सुनकर मां घबरा गई और भगती हुई कमरे की ओर गई। उसने देखा कि कमरे में अंदर से कुंडी लगी हुई थी और ज्योति भी कोई जवाब नहीं दे रहा था।
मां ने किसी तरह दरवाजा खोला तो पाया कि बेटा कमरे में फंदे से झूल रहा था। बेटे का शव देख मां की चीख निकल गई। घर से शोर की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसी बीच पुलिस को भी सूचित किया गया।
घटना के कुछ देर बाद ही मृतक के परिजन और गांव की महिलाएं पंचरुखी थाना पहुंची। लोगों ने लड़की पर ज्योति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए और उसे गिरफ्तार करने पर अड़ गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए लड़की को थाने तलब किया गया। दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवाया गया और साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा अस्पताल टांडा भेजा गया। फिलहाल, पुलिस टीम ने लड़की से पूछताछ कर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम द्वारा मामले से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम ने मृतक और लड़की का फोन कब्जे में ले लिया है।