#विविध

January 6, 2026

अपने बड़े भाई "पंजाब" को बड़ा झटका देने जा रहा हिमाचल, सुक्खू सरकार वसूलेगी करोड़ों रुपए

BBMB और प्रभावित राज्य कोर्ट का करेंगे रूख!

शेयर करें:

land cess himachal

शिमला। हिमाचल की नदियों पर बने बिजलीघर एक बार फिर सियासी और संवैधानिक बहस के केंद्र में आ गए हैं। जल सेस को अदालत से झटका लगने के बाद अब सुक्खू सरकार ने हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स पर नया रास्ता चुना है। इस बार नाम बदला है, लेकिन असर पहले से ज्यादा बड़ा है। भूमि मालिया सेस के जरिए हिमाचल सरकार ने न सिर्फ अपने इरादे साफ किए हैं, बल्कि पड़ोसी राज्यों के साथ एक नई टकराव की जमीन भी तैयार कर दी है।

जल सेस के बाद भूमि मालिया सेस

मार्च 2023 में हिमाचल सरकार ने हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स पर जल सेस लगाया था। उस फैसले को पहले केंद्र सरकार ने गैर-कानूनी बताया और फिर मार्च 2024 में हाईकोर्ट ने असंवैधानिक करार दे दिया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से भी सरकार को राहत नहीं मिली।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : RTO सोना ने पति की स्कूटी का काटा हजारों का चालान, खुद की गाड़ी का भी भरा फाइन

अब जल सेस के खारिज होने के बाद सुक्खू सरकार ने 12 दिसंबर 2025 को नया गजट नोटिफिकेशन जारी कर हाइड्रो प्रोजेक्ट्स पर 2 प्रतिशत भूमि मालिया सेस लागू कर दिया है। सरकार का तर्क है कि यह सेस गैर-कृषि भूमि उपयोग के आधार पर लगाया गया है।

पंजाब पर सीधा असर

इस फैसले से सबसे बड़ा वित्तीय बोझ पंजाब पर पड़ने वाला है। अनुमान है कि सिर्फ पंजाब को ही करीब 200 करोड़ रुपये सालाना अतिरिक्त चुकाने होंगे। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड यानी BBMB ने हिमाचल सरकार के इस फैसले पर औपचारिक आपत्ति दर्ज करवा दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भिड़े दो पुलिस वाले : टनल के अंदर हुई हाथापाई, साथी पर तान दी सर्विस ग*न

इससे पहले 24 दिसंबर 2025 को पंजाब सरकार भी अपनी लिखित आपत्तियां भेज चुकी है। BBMB का कहना है कि भूमि मालिया सेस परियोजना लागत पर नहीं, बल्कि सिर्फ जमीन के मूल्य पर लगना चाहिए।

भाखड़ा, पोंग और ब्यास-सतलुज लिंक पर सबसे बड़ा भार

हिमाचल सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार BBMB के तीन बड़े प्रोजेक्ट्स पर सालाना 433.13 करोड़ रुपये का सेस तय किया गया है।

  • भाखड़ा डैम पर करीब 227.45 करोड़ रुपये सालाना
  • पोंग डैम पर करीब 58.76 करोड़ रुपये सालाना
  • ब्यास-सतलुज लिंक प्रोजेक्ट पर करीब 146.91 करोड़ रुपये सालाना

इन तीनों परियोजनाओं का बोझ आगे चलकर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सरकारों को उठाना पड़ेगा। इसके अलावा पंजाब पावरकॉम के शानन हाइडल प्रोजेक्ट पर भी करीब 16.32 करोड़ रुपये सालाना अतिरिक्त भार डाला गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़! बाजार में बिक रही FRUIT JELLY में फ्रूट है ही नहीं

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को देना होगा सेस

3 जनवरी को सीएम सुक्खू ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में साफ कह दिया कि भूमि मालिया सेस देना ही होगा। हिमाचल सरकार का कहना है कि राज्य की जमीन पर चल रही परियोजनाओं से होने वाले मुनाफे में राज्य का हिस्सा तय करना उसका अधिकार है।

कब क्या हुआ 

  • 16 मार्च 2023 को जल सेस लागू
  • मार्च 2024 में हाईकोर्ट ने असंवैधानिक बताया
  • सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली
  • 12 दिसंबर 2025 को भूमि मालिया सेस का नया नोटिफिकेशन
  • 24 दिसंबर को पंजाब ने आपत्ति दी
  • BBMB ने औपचारिक विरोध दर्ज कराया
  • अब कानूनी विकल्पों पर विचार शुरू

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घर से एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थियां, तीन बच्चों की चीखों से दहल उठा इलाका

फिर अदालत पहुंचेगा मामला?

BBMB और प्रभावित राज्य अब कानूनी और संवैधानिक विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा एक बार फिर केंद्र सरकार और अदालत के दरवाजे तक पहुंचेगा। यह विवाद अब सिर्फ टैक्स का नहीं रहा। यह हिमाचल के संसाधनों पर अधिकार, पड़ोसी राज्यों की निर्भरता और संघीय ढांचे की व्याख्या से जुड़ा बड़ा सवाल बनता जा रहा है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख