#अवर्गीकृत

January 7, 2026

हिमाचल में भिड़े दो पुलिस वाले : टनल के अंदर हुई हाथापाई, साथी पर तान दी सर्विस ग*न

दोनों जवानों के बीच खूब चले लात-घूंसे

शेयर करें:

Police Misconduct

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिसकर्मी ही जब आपस में कानून और अनुशासन की सीमाएं लांघने लगें, तो व्यवस्था पर सवाल उठना लाज़िमी है। कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन की एक टनल के भीतर दो पुलिस जवानों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। आरोप है कि इस दौरान एक जवान ने साथी पर सर्विस गन तान दी।

दोनों जवानों के बीच खूब चले लात-घूंसे

जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस थाना भगेड़ की टीम रात के समय नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान टनल नंबर-2 के पास पहले से तैनात एसआईयू टीम से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। मामूली नोकझोंक जल्द ही धक्का-मुक्की और हाथापाई में बदल गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में लात-घूंसे भी चले।

यह भी पढ़ें : अपने बड़े भाई "पंजाब" को बड़ा झटका देने जा रहा हिमाचल, सुक्खू सरकार वसूलेगी करोड़ों रुपए

हेड कांस्टेबल ने तान दी सर्विस पिस्तौल

हालात उस वक्त और गंभीर हो गए जब एसआईयू के एक हेड कांस्टेबल ने आवेश में आकर अपनी सर्विस पिस्तौल निकालकर ट्रैफिक पुलिस के जवान पर तान दी। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला, जिससे किसी बड़े हादसे को टाल लिया गया। समय रहते अन्य कर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घटना ने पुलिस अनुशासन और आम जनता की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : RTO सोना ने पति की स्कूटी का काटा हजारों का चालान, खुद की गाड़ी का भी भरा फाइन

दोनों जवानों से  की जा रही है पूछताछ

घटना के बाद दोनों पक्षों ने अपने-अपने वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की सूचना दी। यह भी जांच की जा रही है कि क्या दोनों कर्मचारियों के बीच पहले से कोई तनाव या पुराना विवाद था। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है, दोनों जवानों को तलब कर पूछताछ की जा रही है और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख