#हादसा
January 4, 2026
हिमाचल : घर से एक साथ उठी पति-पत्नी की अर्थियां, तीन बच्चों की चीखों से दहल उठा इलाका
कार के खाई में गिरने से पति पत्नी की थम गई थी सांसें
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में बीते रोज हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने ना सिर्फ एक दंपत्ति को सदा के लिए मौत की नींद सुला दिया, बल्कि एक हंसते खेलते परिवार को भी उजाड़ दिया। इस हादसे ने तीन बच्चों से उनके माता पिता को हमेशा के लिए छीन लिया। अब यह तीनों बच्चे बेसहारा हो गए हैं। इस हादसे से पूरा गांव स्तब्ध है, वहीं दो बेटियां और एक बेटा अब अपने माता पिता को याद कर फूट फूट रो रहे हैं।
चंबा जिला के इंडनाला का दर्दनाक सड़क हादसा पूरे चुराह क्षेत्र के लिए एक ऐसा जख्म बन गया है, जो लंबे समय तक नहीं भरेगा। यह हादसा सिर्फ एक दुर्घटना नहीं रहा, बल्कि एक खुशहाल परिवार के उजड़ने और तीन मासूम जिंदगियों के हमेशा के लिए बदल जाने की कहानी बन गया। बीते रोज हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद आज रविवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें : आर्थिक संकट में सुक्खू सरकार ने अपने मंत्रियों के लिए खरीदी महंगी गाड़ियां, नेता प्रतिपक्ष को भी दी
आज जैसे ही एक घर से दो अर्थियां उठीं, तो हर तरफ माहौल मातम भरा हो गया। अपने माता पिता को खो चुके तीन बच्चों की चीखों से पूरा क्षेत्र दहल उठा। बच्चों की चीखें सुन कर वहां मौजूद हर आंख नम हो गई। हर किसी की जुंबा पर एक ही बात थी, कि भगवान ने तीन बच्चों को बेसहारा कर दिया। स्थानीय श्मशानघाट में पति पत्नी का अंतिम संस्कार किया गया।
शनिवार की सुबह जैसे ही हादसे की खबर गांवों तक पहुंची, हर कोई सन्न रह गया। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि हंसते.मुस्कुराते घर के दीपक एक झटके में बुझ गए। इस दुर्घटना में एक दंपत्ति की मौत ने तीन बच्चों के सिर से माता.पिता का साया हमेशा के लिए छीन लिया। अब वे बच्चे, जिनके सपनों को माता.पिता के सहारे उड़ान भरनी थी, खुद को अचानक बेसहारा महसूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार मंदिरों के धन से करेगी हिमाचल के विकास कार्य, हाईकोर्ट जाने की तैयारी
बताया जा रहा है कि हिमगिरि पंचायत के कुहोग गांव के हरि भारद्वाज अपनी पत्नी और बेटी सपना के साथ धर्मशाला गए थे। सपना का वहां नेट की परीक्षा से जुड़ा टेस्ट था। बेटी के उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद लिए माता-पिता उसके साथ गए थे। वहीं, इसी सफर में कुंडी गांव के मशहूर हिमाचली लोक गायक जगदीश सोनी भी अपनी बेटी प्रीती के साथ शामिल हुए, जो शाहपुर में एक गीत की रिकॉर्डिंग के सिलसिले में जा रहे थे। दोनों परिवारों ने एक ही वाहन में सफर करने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें : धर्मशाला छात्रा मौ*त मामला उलझा- क्लासमेट ने खोले कई राज, क्या झूठ बोल रहा कॉलेज प्रबंधन?
अपने.अपने काम निपटाने के बाद लौटते समय उन्होंने अपनी बेटियों को जिला मुख्यालय चंबा में उतार दिया। शायद किसी को अंदाजा नहीं था कि यह विदाई आखिरी होगी। शनिवार तड़के करीब पांच बजे, जब कार हिमगिरि की ओर बढ़ रही थी, इंडनाला के पास अचानक हादसा हो गया। कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस भीषण हादसे में हरि भारद्वाज और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जगदीश सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हरि भारद्वाज के परिवार पर इस त्रासदी ने दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। उनका बेटा संजीव (20) कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद कंप्यूटर कोर्स कर रहा हैए बेटी सपना (23) एमए की पढ़ाई कर रही है, जबकि बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। माता-पिता के जाने के बाद अब घर की सारी जिम्मेदारियां बच्चों के कंधों पर आ गई हैं। हादसे के बाद बच्चों का रो.रोकर बुरा हाल है। घर में पसरा सन्नाटा हर किसी की आंखें नम कर रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 16 साल की लड़की बनी मां- बच्चे के पिता का कोई पता नहीं, खोज में पुलिस
इस हादसे ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे इलाके को झकझोर दिया है। गांव में हर जुबां पर बस एक ही सवाल है? किसे पता था कि भविष्य के सपनों से भरा यह सफर इतनी दर्दनाक कहानी में बदल जाएगा। विधायक डॉ. हंसराज ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है। वहीं हिमगिरि पंचायत की प्रधान चम्पो देवी ने भी इस दुखद घटना को पूरे क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।