#विविध
June 20, 2025
"हिमाचल पुलिस भर्ती में हुई है धांधली और नकल"- लड़की ने खोली पोल, बताया परीक्षा केंद्र में क्या चल रहा था
शिमला से चंबा तक परीक्षा केंद्रों में लापरवाही के आरोप
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बीते 15 जून को हुई पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा अब विवादों में घिर गई है। अपने भविष्य को अंधकार में देख वो लड़की किनारे में बैठ जोर-जोर से रोती रही और यह आरोप लगाती रही कि परीक्षा में सब नकल कर रहे थे, मगर किसी ने रोका नहीँ। इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। जिसमें लड़की को सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाते देखा जा सकता है।
शिमला में परीक्षा देने आई एक छात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि जब एक समोसे की CID जांच हो सकती है, तो 15 हजार से ज़्यादा छात्रों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ की जांच क्यों नहीं? यह कहते हुए वह रो पड़ी। बता दें कि लड़की से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में वाहनों को बिना रोके कट रहे चालान, फास्टैग से हो रही पकड़- सरकार ने 3 महीने में कमाए करोड़ों
छात्रों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में चेकिंग महज़ औपचारिकता बनकर रह गई थी। कई अभ्यर्थियों ने डीसी चंबा को ज्ञापन देकर इसकी जांच की मांग भी की है। शिमला से अभ्यर्थी अमन ने दावा किया कि मैंने अपनी आंखों से कई बच्चों को नकल करते देखा। इनविजिलेटर ने कुछ नहीं कहा। अमन ने परीक्षा केंद्र में लगे CCTV कैमरों की फुटेज सार्वजनिक करने और जांच की मांग की है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
इस परीक्षा में महिला और पुरुष वर्ग में कुल 188 पदों के लिए 15,781 युवाओं ने हिस्सा लिया था। यानी एक सीट के लिए 83 युवा लाइन में खड़े थे। लेकिन अब यह सवाल उठ रहे हैं कि इस होड़ में नकल करने वाले बाज़ी मार ले गए और मेहनती छात्रों का भविष्य फिर दांव पर लग गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश का कहर शुरू: कई जगह लैंडस्लाइड, स्कूल में भरा पानी- ऑरेंज अलर्ट पर कई जिले
पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सुक्खू सरकार दो साल में पहली बार कोई भर्ती परीक्षा करवा रही है और उसमें भी गड़बड़ी हो गई। बच्चे रो रहे हैं, शिकायत कर रहे हैं, लेकिन सरकार खामोश है। यह युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा धोखा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिप्टी CM और विधायक को खुलेआम धमकी- FIR दर्ज, माहौल हुआ तनावपूर्ण
पालमपुर से पहले ही दो ठग विक्रम और बलविंद्र उर्फ सोनू जरयाल गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिन्होंने परीक्षा पास करवाने के नाम पर युवाओं से मोटी रकम ऐंठी थी। अब सवाल उठ रहा है क्या पेपर लीक हुआ था? पुलिस इस दिशा में जांच कर रही है और आशंका जताई जा रही है कि मामला और बड़ा हो सकता है।