#विविध
December 6, 2025
हिमाचल : भीड़ तमाशबीन, लड़की बनी हीरो- स्कूली छात्रों ने ITI छात्र को बीच बाजार पीटा
दिनदहाड़े बाजार में हंगामा, स्कूली बच्चों का हमला
शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के घुमारवीं बाजार में एक चौंकाने वाली घटना हुई। भीड़भाड़ वाले इलाके में स्कूली छात्रों के एक समूह ने मामूली बहस के बाद अचानक ITI छात्र पर हमला बोल दिया। कुछ ही सेकंड में मामला मारपीट में बदल गया और पूरा घटनाक्रम CCTV कैमरे में कैद हो गया।
चार दिसंबर को करीब 3:30 बजे हुई यह घटना पिछले दो दिनों में इस क्षेत्र में छात्रों के बीच हुई तीसरी झड़प मानी जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट इतनी अचानक हुई कि पीड़ित छात्र संभल भी नहीं पाया और हमलावर लगातार उसे गिराकर लात-घूंसे मारते रहे। सबसे चौंकाने वाली बात ये थी कि बाजार में मौजूद दर्जनों लोग सबकुछ देखते रहे, पर कोई बीच-बचाव करने नहीं आया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में भूकंप : घरों से बाहर भागे लोग, 4 बार डोली धरती- क्या आपने महसूस किए झटके?
जब भीड़ तमाशा देखती रही, तभी सरकारी स्कूल की एक बहादुर छात्रा आगे आई।
सीसीटीवी में साफ दिखता है कि:
यह भी पढ़ें : गुस्से से तमतमाए सतपाल रायजादा: पोस्ट से मची खलबली, क्या करने जा रहे हैं ?
लोगों में छात्रा की बहादुरी की खुलकर सराहना हो रही है। कई लोग कह रहे हैं अगर वह लड़की न होती, तो न जाने लड़का कितना घायल हो जाता।
घटना के बाद व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि बाजार में पुलिस गश्त बेहद कम है नाबालिग छात्र बेखौफ होकर लड़ाइयों में उतर रहे हैं। कानून व्यवस्था ढीली पड़ती दिख रही है।
लोगों ने मांग की है कि पुलिस तुरंत कार्रवाई करे और ऐसे उपद्रवी छात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। फिलहाल मामला पुलिस तक आधिकारिक तौर पर नहीं पहुंचा है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद दबाव बढ़ गया है।
वीडियो में दिखता है कि कुछ छात्र ITI युवक को घेरकर पीटते हैं। जब छात्र जमीन पर गिर जाता है, हमलावर उस पर वार जारी रखते हैं। इसी दौरान छात्रा दौड़कर आती है, हमलावरों के बीच जाती है और छात्र को बचाती है। उसकी वजह से स्थिति और बिगड़ने से बच गई।