#विविध

December 6, 2025

हिमाचल में भूकंप : घरों से बाहर भागे लोग, 4 बार डोली धरती- क्या आपने महसूस किए झटके?

रात में अचानक हिली धरती, लोगों में दहशत

शेयर करें:

chamba earthquake

चंबा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरा-तफरी मच गई।

रात के समय आया भूकंप

शुक्रवार रात 11:36 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। झटका हल्का था, पर अचानक आई हलचल ने लोगों को नींद से जगा दिया और कई लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए।

तीन-चार बार महसूस हुए झटके

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई और इसका केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर गहराई पर था। स्थानीय लोगों का कहना है कि झटके तीन से चार बार महसूस हुए, हालांकि कम तीव्रता के कारण कई लोग इसे महसूस भी नहीं कर पाए।

 

यह भी पढ़ें : गुस्से से तमतमाए सतपाल रायजादा: पोस्ट से मची खलबली, क्या करने जा रहे हैं ?

कोई नुकसान नहीं, स्थिति सामान्य

प्रशासन के अनुसार अब तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। रात के समय आए इस झटके ने लोगों को कुछ समय के लिए चिंतित जरूर किया, लेकिन क्षेत्र में हालात पूरी तरह सामान्य हैं।

यह भी पढ़ें: अब पहाड़ों पर भी चलेगा 'टिर्री' ऑटो रिक्शा : 400 को मिलेंगे परमिट, नोटिफिकेशन जारी

भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील है चंबा

चंबा हिमाचल का वह जिला है जो भूकंप के लिहाज़ से सबसे संवेदनशील जोन 6 में आता है। यही वजह है कि यहां बार-बार हल्के झटकों का महसूस होना आम बात है। 14 दिन पहले भी रात के समय इसी तरह का भूकंप आया था।

जानें कैसे आते हैं भूकंप

  • धरती की सतह 7 बड़ी और कई छोटी टेक्टोनिक प्लेटों से बनी है।
  • ये प्लेटें लगातार हलचल में रहती हैं।
  • जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं या दबाव बढ़ता है, तो उनके कोने मुड़ जाते हैं।
  • दबाव अपनी सीमा पार करता है तो प्लेट टूटती है और भीतर की ऊर्जा बाहर निकलती है

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख