#विविध
December 6, 2025
हिमाचल में भूकंप : घरों से बाहर भागे लोग, 4 बार डोली धरती- क्या आपने महसूस किए झटके?
रात में अचानक हिली धरती, लोगों में दहशत
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरा-तफरी मच गई।
शुक्रवार रात 11:36 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया। झटका हल्का था, पर अचानक आई हलचल ने लोगों को नींद से जगा दिया और कई लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई और इसका केंद्र जमीन के नीचे 10 किलोमीटर गहराई पर था। स्थानीय लोगों का कहना है कि झटके तीन से चार बार महसूस हुए, हालांकि कम तीव्रता के कारण कई लोग इसे महसूस भी नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें : गुस्से से तमतमाए सतपाल रायजादा: पोस्ट से मची खलबली, क्या करने जा रहे हैं ?
प्रशासन के अनुसार अब तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। रात के समय आए इस झटके ने लोगों को कुछ समय के लिए चिंतित जरूर किया, लेकिन क्षेत्र में हालात पूरी तरह सामान्य हैं।
चंबा हिमाचल का वह जिला है जो भूकंप के लिहाज़ से सबसे संवेदनशील जोन 6 में आता है। यही वजह है कि यहां बार-बार हल्के झटकों का महसूस होना आम बात है। 14 दिन पहले भी रात के समय इसी तरह का भूकंप आया था।