#विविध

July 21, 2025

हिमाचल: बाढ़ में बहा पुल तो जेसीबी के पंजे में बैठ आफिस पहुंचे तहसीलदार और स्टॉफ

मंडी जिला के थुनाग में बाढ़ से दहशत में लोग

शेयर करें:

Mandi Tahsildar

मंडी। हिमाचल प्रदेश में मानसून का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भारी बारिश ने एक बार फिर जनजीवन को अस्त.व्यस्त कर दिया। मंडी जिले के सराज क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, वहीं चंबा जिले में बादल फटने की दुखद घटना में नवविवाहित दंपत्ति की दर्दनाक मौत हो गई। 

जेसीबी की बकेट में पार किया नाला

मंडी के सराज 30 जून को आई भीषण आपदा के जख्म भी अभी तक भरे नहीं थे कि आज फिर सराज में बहने वाले नदी नालों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। आज एक बार फिर जब बारिश से नालों का जलस्तर बढ़ गया तो लोगों को उन्हें पार करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालात ऐसे बन गए कि तहसीलदार साहब ने तो जेसीबी की बकेट में बैठ कर नाला पार किया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर फटा बादल : मकान, पुल और सड़कें बहीं, पति-पत्नी मलबे में दफन

पुल टूटने से फंसे थे साहब और कर्मचारी

दरअसल मंडी जिले के थुनाग क्षेत्र में सोमवार सुबह तेज बारिश के कारण एक नाले में बाढ़ आ गई, जिससे मिनी सचिवालय को जोड़ने वाला पुल पूरी तरह बह गया। ऐसे में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। इसी दौरान तहसीलदार रजत सेठी अपने कार्यालय जा रहे थे, लेकिन रास्ता बंद पाकर वह भी अन्य कर्मचारियों संग फंस गए। हालात की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार ने मौके पर मौजूद जेसीबी मशीन का सहारा लिया। अधिकारी और कर्मचारी बारी.बारी से जेसीबी के पंजे बकेट में बैठकर उफनते नाले को पार कर सचिवालय पहुंचे। उनका यह जज़्बा प्रशासनिक जिम्मेदारी के प्रति समर्पण का प्रतीक बन गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बिगड़े हालात: नाले से आए मलबे में आधी दफन हुई सवारियों से भरी बस; मची चीख पुकार

30 जून की आपदा में भी निभाई थी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि 30 जून को आई भारी आपदा के दौरान भी तहसीलदार रजत सेठी अकेले मौके पर डटे रहे थे। उन्होंने राहत कार्यों की कमान संभाली और एसडीएम के देर शाम पहुंचने तक हालात को संभाला। एक बार फिर उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में दफ्तर पहुंचकर राहत कार्यों की निगरानी शुरू की।

राहत शिविर का संपर्क भी टूटा

थुनाग में ही लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बनाए गए राहत शिविर का संपर्क भी भारी बारिश के कारण टूट गया है। रास्ते में मलबा और पानी भरने से वहां पहुंचना असंभव हो गया है। संबंधित विभागों को मार्ग बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के एक और गांव पर गहरा संकट: पहाड़ दरका, बादल फटने जैसे बने हालात

चंबा में नवविवाहित जोड़े की मलबे में दबकर मौत

उधर चंबा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सोमवार तड़के चुराह घाटी के एक गांव में बादल फटने की घटना घटी। अचानक आए सैलाब और मलबे के कारण एक घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। इस घर में रह रहा नवविवाहित जोड़ा मलबे में दब गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय अभिषेक और 24 वर्षीय पूजा के रूप में हुई हैए जिनका विवाह मात्र दो माह पूर्व ही हुआ था। ग्रामीणों और स्थानीय प्रशासन की मदद से काफी मशक्कत के बाद शवों को मलबे से बाहर निकाला गया।

प्रदेश में रेड अलर्ट, प्रशासन अलर्ट मोड पर

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। नदी.नालों का जलस्तर बढ़ गया है और भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और पहाड़ी या नदी किनारे वाले क्षेत्रों से दूर रहें।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख