#हादसा

July 21, 2025

हिमाचल में फिर फटा बादल : मकान, पुल और सड़कें बहीं, पति-पत्नी मलबे में दफन

मैहला में घर गिरने से दंपति की दर्दनाक मौत

शेयर करें:

cloudburst chamba

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार रात से जारी मूसलधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। ज़िला आपातकालीन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक चंबा जिले में 39 सड़कों पर यातायात पूरी तरह बंद है। सबसे ज़्यादा असर तीसा उपमंडल में देखा गया, जहां 18 सड़कें बंद पड़ी हैं।

चंबा में फटा बादल

बता दें कि तेज बारिश के बीच चंबा में अल सुबह बारिश फटा है। जिसके कारण पुल और सड़कें बह गई है। तेज़ बारिश के कारण जिले में 214 विद्युत ट्रांसफॉर्मर ठप हो चुके हैं, जिससे कई गांवों में अंधेरा पसरा हुआ है। इसके साथ ही 62 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिससे हजारों ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ रहा है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में तबाही के बीच एक और दुखद खबर: दो मासूम बच्चे पानी में डूब गए

मकान ढहे, पुल बहा, फसलें चौपट

भारी बारिश से अब तक 5 मकानों को नुकसान पहुंचा है, जिनमें एक कच्चा मकान पूरी तरह, और दो पक्के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा एक गौशाला और एक छोटा पुल भी पानी की धार में बह गए। तीसा के जुंगड़ा क्षेत्र में बादल फटने की सूचना है, जिससे मक्की की फसल को खासा नुकसान हुआ है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट के बीच हवाई सेवाएं ठप : 142 सड़कें बंद, 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मैहला में दो की मौत

सबसे दुखद घटना मैहला उपमंडल के धारवाला पटवार वृत्त में सामने आई, जहां भूस्खलन से एक मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। हादसे में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। घटना सोमवार तड़के करीब 3 बजे की बताई जा रही है। दोनों शवों को मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी ऑल्टो कार, बाप-बेटे समेत 5 थे सवार, दो ने तोड़ा दम

प्रशासन अलर्ट पर

भटियात उपमंडल में भी एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसकी पुष्टि स्वयं एसडीएम भटियात ने की है। प्रशासन की ओर से राहत कार्य जारी हैं और क्षेत्रीय अमले को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख