#विविध
March 28, 2025
सुक्खू सरकार की आर्थिक तंगी दूर करेगी यह परियोजना, हर साल आएंगे 270 करोड़ रुपए
पार्वती जलविद्युत परियोजना तैयार, 10 राज्यों को करेगी रोशन
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। आर्थिक तंगी का असर प्रदेश के विकास कार्यों पर पड़ रहा है। हालांकि प्रदेश को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के लिए सुक्खू सरकार काम कर रही है। जिसके परिणाम भी सामने आने लगे हैं। इस सब के बीच अब प्रदेश सरकार के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सुक्खू सरकार के खजाने में हर साल 270 करोड़ के राजस्व की बढ़ोतरी होने वाली है।
हिमाचल के कुल्लू जिला की सैंज घाटी में पार्वती जलविद्युत परियोजना चरण दो पूरी तरह से तैयार हो गई है। इस परियोजना से अब सुक्खू सरकार को सालाना 270 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा। जिससे कुछ हद तक प्रदेश की आर्थिक तंगी भी दूर होगी। यही नहीं इस परियोजना से हिमाचल को 37 करोड़ यूनिट बिजली भी मिलेगी। यह परियोजना अप्रैल से शुरू हो जाएगी। यह प्रोजेक्ट हिमाचल समेत 10 राज्यों को रोशन करेगा।
यह भी पढ़ें : सुक्खू कैबिनेट की मीटिंग आज शाम, नौकरियों सहित इन बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर
25 साल बाद बनकर तैयार हुई यह 800 मेगावाट की पार्वती दो परियोजना में बिजली उत्पादन का ट्रायल चल रहा है, जो अप्रैल के पहले सप्ताह तक जारी रहेगा। उसके बाद यह निरंतर काम करना शुरू कर देगी। इस परियोजना की चार टरबाइनें घुमना शुरू हो गई हैं। हर टरबाइन से 200-200 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।
यह परियोजना हिमाचल सहित देश के 9 राज्यों को रोशन करेगी। इस परियोजना से हिमाचल के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश को बिजली मिलेगी।
यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार नहीं दे पाई 2795 करोड़ का हिसाब: हुआ बड़ा खुलासा
इस परियोजना के शुरू होने और इससे उत्पादित होने वाली बिजली से ना केवल केंद्र सरकार को बल्कि हिमाचल सरकार को भी फायदा होगा। वर्तमान में औसत बिजली दरों के अनुसार हिमाचल को इससे करीब 270 करोड़ की सालान आय प्राप्त होगी। यही नहीं इस परियोजना में कुल उत्पादन का एक प्रतिशत सालाना लाडा को भी मिलेगा। यानी लाडा को सालाना 22 करोड़ रुपए मिलेंगे। इन पैसों को बिजली प्रभावित क्षेत्र के विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बड़ी अपडेट: क्या विधायकों की सैलरी बढ़ाने जा रही है सुक्खू सरकार ?
वहीं परियोजना के चरण दो के पूरी तरह से तैयार होने से अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। अब इस परियोजना के उद्घाटन की तैयारी शुरू हो गई है। पार्वती चरण.दो के परियोजना निदेशक निर्मल सिंह ने कहा कि पार्वती चरण दो की कमीशनिंग हिमाचल के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय जोड़ने जा रही है। ट्रायल सफल रहने के बाद इसके उद्घाटन की तिथि तय की जाएगी। उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल आ सकते हैं। प्रबंधन ने पीएम मोदी से इसका उद्घाटन करवाने की तैयारी भी शुरू कर दी है।