#राजनीति

March 28, 2025

बड़ी अपडेट: क्या विधायकों की सैलरी बढ़ाने जा रही है सुक्खू सरकार ?

विधायकों को इन्क्रीमेंट का तोहफा देकर खत्म हो सकता है बजट सत्र

शेयर करें:

himachal news

शिमला। हिमाचल प्रदेश में गंभीर आर्थिक संकट के बावजूद राज्य के विधायकों की मौज रहेगी। एक तो सरकार सभी विधायको को फॉरेन ट्रिप पर भेजने जा रही है, वहीं उनकी बेसिक सैलरी में भी भारी इजाफा हो जा रहा है। हिमाचल विधानसभा सत्र में शुक्रवार को सुक्खू सरकार सभी माननीयों की बेसिक सैलरी बढ़ाने का विनियोग विधेयक पेश कर सकती है।

24% बढ़ सकती है बेसिक सैलरी

इस समय हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक विधायक को 55 हजार बेसिक सैलरी समेत विभिन्न भत्तों को मिलाकर कुल 2.10 लाख रुपए प्रतिमाह मिलते हैं। सुक्खू सरकार के प्रस्तावित विधेयक में विधायकों का बेसिक वेतन 24% बढ़ाने का प्रस्ताव है। इससे पहले 2016 में विधायकों का वेतन बढ़ाया गया था। बीते 9 साल से उनकी सैलरी नहीं बढ़ी है।

 

यह भी पढ़ें : प्रतिभा रहेंगी हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष : हाईकमान का फैसला, जानें क्या होगा दो दिन में.?

सामान्य प्रशासन बना रहा है प्रस्ताव

विधानसभा सचिवालय की कार्यसूची में विधायकों की सैलरी बढ़ाने संबंधी किसी विधेयक की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन बताया जा रहा है कि सुक्खू सरकार ने सामान्य प्रशासन विभाग को सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।

विधायक सैलरी बढ़ाने पर एकमत

पिछली बार, यानी 2016 में विधायकों का बेसिक वेतन 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 55 हजार रुपए किया गया था। अब इस बेसिक सैलरी को बढ़ाने के बारे में विधायक दल की बैठक में चर्चा हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार, सभी माननीय इस बात पर सहमत हैं कि बीते 9 साल से जारी इन्क्रीमेंट का सूखा अब जाकर खत्म होना चाहिए।
हिमाचल में विधायकों के वेतन-भत्ते की तालिका

पद वेतन-भत्ता (मासिक)

  • मुख्यमंत्री ₹2.65 लाख
  • विधानसभा अध्यक्ष ₹2.55 लाख
  • कैबिनेट मंत्री ₹2.55 लाख

यह भी पढ़ें : हिमाचल बजट सत्र का आज आखिरी दिन- जानें सदन में क्या-क्या हुए बड़े ऐलान

  • विधायक का बेसिक वेतन ₹55,000
  • कार्यालय भत्ता ₹30,000
  • विधानसभा क्षेत्र भत्ता ₹90,000
  • टेलीफोन भत्ता ₹15,000
  • डाटा ऑपरेटर भत्ता ₹15,000
  • प्रतिपूरक भत्ता ₹5,000
  • विधायक का कुल वेतन-भत्ता ₹2.10 लाख

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख