#हादसा

July 19, 2025

बड़ी खबर : हिमाचल में सेब ढुलाई कर रही पिकअप ने खोया बैलेंस, खाई में समाई- 8 थे सवार

सेब ढुलाई कर रही जीप 200 मीटर नीचे लुढ़की, 7 अन्य घायल

शेयर करें:

mandi accident

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के तहत आते आनी के छतरी उपतहसील में एक बड़ा हादसा पेश आया है। बताया जा रहा है कि यहां सेब ढुलाई में लगी एक पिकअप जीप अचानक अनियंत्रित हो गई और  गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में 8 लोग सवार बताए जा रहे हैं। 

1 की मौके पर ही मौत

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत मेहरीधार के डूमी कैंची में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। सेब ढुलाई में लगी एक पिकअप जीप अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक नेपाली नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर आफत की आशंका : इन चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक यह पिकअप जीप कांढ़ी की ओर जा रही थी, जिसमें मजदूर भी सवार थे। बरसात के बीच संकरी और क्षतिग्रस्त सड़क पर रफ्तार ने संतुलन बिगाड़ा और जीप सीधे गहरी खाई में समा गई। प्रारंभिक जांच में सड़क की खराब हालत और तेज गति को हादसे का कारण माना गया है।

एक घायल शिमला रेफर, पांच भर्ती आनी अस्पताल में

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस-प्रशासन को सूचना दी गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलग-अलग अस्पतालों में रेफर किया गया है।

  • एक गंभीर घायल को शिमला के IGMC अस्पताल
  • एक को करसोग अस्पताल
  • और 5 अन्य को आनी अस्पताल में भर्ती किया गया है

 

यह भी पढ़ें : लापरवाह शिक्षकों को बख्शने के मूड में नहीं सुक्खू सरकार, 320 पर गाज गिरना तय; जानें डिटेल

थाना प्रभारी की अपील -बरसात में न करें लापरवाही

जंजैहली थाना प्रभारी रामकृष्ण ने बरसात के मौसम में वाहन चालकों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में खराब मौसम और सड़कों की दयनीय हालत में वाहन चलाना बेहद जोखिम भरा हो सकता है। एएसपी मंडी चंद्र सागर ने भी घटना की पुष्टि करते हुए मामले की जांच जारी होने की बात कही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: आपदा के जख्म- 18 दिन से अंधेरे में डूबी है ये पंचायत, 400 परिवार कर रहे मदद का इंतजार

सेब सीजन के साथ बढ़ा ट्रैफिक

हिमाचल में इन दिनों सेब सीजन जोरों पर है। हर साल की तरह इस बार भी ट्रकों और पिकअप वाहनों की संख्या ग्रामीण सड़कों पर बढ़ गई है, लेकिन इन रास्तों की हालत आज भी वैसी ही है, संकरी, टूटी और जानलेवा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख