#विविध
July 18, 2025
हिमाचल आपदा : मलबे में बहे 219 स्कूल, अब मरम्मत में जुटा विभाग- शिक्षा मंत्री ने दिए ये निर्देश
बेहतर शिक्षा सुचारू करने में जुटा विभाग
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा के चलते शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ा है। इस आपदा के कारण मंडी के कुल 219 शैक्षणिक संस्थानों को क्षति पहुंची है, जिनमें 208 स्कूल आंशिक रूप से जबकि 11 पूरी तरह से तबाह हो गए हैं। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने स्थिति का जायजा लेते हुए इन सभी शैक्षणिक संस्थानों की मरम्मत के निर्देश जारी कर दिए हैं।
बतौर रिपोर्टर्स, इस संकटपूर्ण स्थिति के मद्देनज़र शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को क्षतिग्रस्त स्कूलों व कॉलेजों की शीघ्र मरम्मत व पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। बैठक में शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कहा कि विद्यार्थियों की पढ़ाई किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल की इन 2 चोटियों में बादल फटने से टूटा था कहर, कई गांव बहे- इतने लोग अभी भी लापता
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो विद्यालय पूर्ण या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें पास के उपलब्ध सरकारी भवनों, महिला मंडलों या सामुदायिक केंद्रों में स्थानांतरित कर शिक्षण कार्य को निरंतर जारी रखा जाए।
मंत्री रोहित ठाकुर ने अधिकारियों को मरम्मत और बहाली के कार्यों को "युद्ध स्तर" पर करने का आदेश दिया, ताकि शिक्षण कार्य शीघ्र सामान्य हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित विभागों को मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तय समय सीमा में कार्य पूरे करने होंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में विदेशी टूरिस्टों की रेव पार्टी पर HC नाराज़: पूछा- किसने दी परमिशन? लोग भी भड़के
उन्होंने यह भी कहा कि वैकल्पिक भवनों का चयन करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थियों को लंबी दूरी न तय करनी पड़े और वे आसानी से वहां पहुंच सकें।
शिक्षा मंत्री ने यह आश्वासन भी दिया कि वे स्वयं जल्द ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे, ताकि हालात की समीक्षा कर आवश्यक निर्णय लिए जा सकें। इसके अलावा उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि आपदा पूर्व आवश्यकता आकलन के अंतर्गत जो भी धनराशि स्वीकृत हुई है, उसे शीघ्र जारी कर उसका पारदर्शी और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सावन महीने में 5 दिन तक निर्वस्त्र रहती हैं इस गांव की महिलाएं, पति-पत्नी नहीं करते बातचीत
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यह भी कहा कि, जिन स्कूलों की हालत सबसे अधिक खराब है, उनकी मरम्मत को प्राथमिकता दी जाएगी ताकि वहां पढ़ रहे बच्चों की शिक्षा बाधित न हो और वे सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई जारी रख सकें।