#विविध

July 18, 2025

हिमाचल में विदेशी टूरिस्टों की रेव पार्टी पर HC नाराज़: पूछा- किसने दी परमिशन? लोग भी भड़के

अश्लील डांस पार्टियों पर हाईकोर्ट सख्त

शेयर करें:

rave party ban

शिमला। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर हो रही कथित अश्लील डांस पार्टियों को लेकर प्रदेश हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से सीधा सवाल पूछा है कि इन पार्टियों की अनुमति आखिर कौन दे रहा है। 

पुलिस और प्रशासन में टकराव जैसे हालात

मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि पुलिस और प्रशासन एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। कुल्लू के डीएसपी राजेश कुमार ने कहा कि ये पार्टियां प्रशासन की अनुमति से होटलों और जंगलों में दिन के समय होती हैं। वहीं, कुल्लू के एसडीएम निशांत ठाकुर ने साफ किया कि प्रशासन केवल 'कल्चरल पार्टी' की अनुमति देता है, न कि अश्लील गतिविधियों की।

 

यह भी पढ़ें : HRTC का बड़ा फैसला: बिना टिकट सवारी मिलने पर कंडक्टर की सैलरी होगी जब्त, यहां जानें पूरी खबर

PIL में गंभीर आरोप

हिमाचल एनवायरमेंट प्रोटेक्शन सोसाइटी द्वारा दायर जनहित याचिका में दावा किया गया है कि कुल्लू, मणिकरण, मलाणा, जीभी और कसोल जैसे क्षेत्रों में खुलेआम ड्रग्स परोसे जा रहे हैं और अश्लील डांस पार्टियों का आयोजन हो रहा है। कोर्ट ने सरकार से यह भी पूछा है कि क्या ऐसे आयोजकों की संपत्ति जब्त करने जैसे कदम उठाए गए?

सोशल मीडिया पर विरोध, वायरल हो रहे वीडियो

इन घटनाओं से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें विदेशी पर्यटक खासतौर पर इजरायली युवाओं को डांस करते और नशा करते दिखाया गया है। लोगों ने इन्हें 'देवभूमि का अपमान' बताते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सावन महीने में 5 दिन तक निर्वस्त्र रहती हैं इस गांव की महिलाएं, पति-पत्नी नहीं करते बातचीत

विश्व हिंदू परिषद का तीखा रुख

वहीं, विश्व हिंदू परिषद के महासचिव तुषार डोगरा ने कहा है कि हिमाचल एक पवित्र भूमि है और यहां इस तरह की नग्नता और नशे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो विहिप कानूनी रास्ता अपनाएगा।

28 अगस्त को अगली सुनवाई

कोर्ट ने 28 अगस्त को अगली सुनवाई तय की है और तब तक विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। वहीं, हिमाचल हाईकोर्ट पहले ही रात 10 बजे के बाद तेज संगीत और डांस पार्टियों पर रोक लगाने के निर्देश दे चुका है। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख