#हादसा

November 9, 2025

हिमाचल: पति की टैक्सी में सवारी छोड़ने निकली 24 वर्षीय पत्नी, खाई में जा गिरी कार; थमी सांसें

24 वर्षीय महिला की मौके पर थमी सांसें, बहन गंभीर रूप से हुई घायल

शेयर करें:

Mandi Taxi Accident

मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना ने एक परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। उपमंडल सरकाघाट के डबरोग निवासी सन्नी कुमार की पत्नी उमा देवी (24) की एक भीषण हादसे में मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी साली चंद्रकला गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। यह हादसा देर रात उपमंडल सरकाघाट के पाड़छू में लोक निर्माण विभाग की वर्कशॉप के पास हुआ, जब गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

पति की टैक्सी लेकर गई थी सवारी छोड़ने

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्सी चालक सन्नी कुमार निवासी डबरोग रविवार रात करीब 10:30 बजे धर्मपुर के लिए सवारी लेकर निकले थे। रास्ते में जमसाई वार्ड के पास उन्होंने अपने क्वार्टर पर गाड़ी रोक दी और सवारी से कहा कि वह कुछ देर वहीं रुके क्योंकि उन्हें भोजन करना था। इसी दौरान उनकी 24 वर्षीय पत्नी उमा देवी ने अपनी बहन चंद्रकला को साथ लिया और टैक्सी की चाबी लेकर सवारी को धर्मपुर छोड़ने निकल पड़ीं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : लिव इन में रह रही युवती पहुंची थाने, पंचायत प्रतिनिधि के खिलाफ केस दर्ज- जानें मामला

रात को लौटी मौत बनकर

धर्मपुर से सवारी छोड़कर लौटते समय रात करीब 1:30 बजे उमा देवी पाड़छू क्षेत्र में एक तीखे मोड़ पर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठीं। कार अनियंत्रित होकर करीब 60 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उमा देवी की बहन चंद्रकला गंभीर रूप से घायल होकर कार में फंस गई।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : सुबह-सवेरे गहरी खाई में गिरी कार, बहन के सामने महिला ने ली अंतिम सांस

साली ने दी हादसे की सूचनाए पति पहुंचे घटनास्थल

हादसे के तुरंत बाद घायल चंद्रकला ने अपने मोबाइल फोन से जीजा सन्नी कुमार को कॉल कर दुर्घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सन्नी कुमार रात करीब 2रू30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनके साले गौतम और साढू लक्की पहले से मौजूद थे। गाड़ी नाले में गिरी हुई थी और उमा देवी का शव पानी में मिला।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बिना अनुमति के युवकों ने उठाई पालकी- नाराज हुए देवता, सिखाया सबक

अस्पताल पहुंचने से पहले ही खत्म हो गई जिंदगी

दोनों महिलाओं को तुरंत नागरिक अस्पताल सरकाघाट पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उमा देवी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल चंद्रकला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: जल्द परिणय सूत्र में बंधेंगी डिप्टी CM की लाडली आस्था, आज की धाम में बुलाए 10 हजार से ज्यादा लोग

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

महज 24 वर्ष की उम्र में उमा देवी की असमय मृत्यु ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। पति सन्नी कुमार गहरे सदमे में हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को हरसंभव आर्थिक सहायता और सांत्वना देने की मांग की है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख