#अपराध
November 9, 2025
हिमाचल : लिव इन में रह रही युवती पहुंची थाने, पंचायत प्रतिनिधि के खिलाफ केस दर्ज- जानें मामला
युवती ने बताया युवक की जान को खतरा
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल में अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल के मंडी जिले से सामने आया है। जहां दून विधानसभा क्षेत्र की एक पंचायत में लिव-इन रिलेशन में रह रहे अंतरजातीय युवक और युवती से जुड़ा मामला अब कानूनी मोड़ ले चुका है।
प्रेम संबंध, पारिवारिक दबाव और पंचायत स्तर पर हस्तक्षेप के चलते स्थिति इस हद तक बिगड़ गई कि अलग-अलग पक्षों की ओर से पुलिस में कई शिकायतें दर्ज हुईं। पुलिस अब पूरे प्रकरण की तहकीकात कर रही है।
पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धीमान के अनुसार 4 नवंबर को युवती ने स्वयं SP कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही है, लेकिन उसके परिवार वाले इस रिश्ते का विरोध कर रहे हैं और युवक की जान को उससे खतरा है।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसके माता-पिता के विरुद्ध कलंदरा की कार्रवाई अमल में लाई थी। इसी बीच 112 नंबर पर सूचना मिली कि युवती के माता-पिता और कुछ अन्य लोग उसे जबरदस्ती उसके घर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। यह घटना 4 और 5 नवंबर की दरमियानी रात सामने आई।
इसके बाद 5 नवंबर को युवक की माता ने थाना बरोटीवाला में शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने आरोप लगाया कि युवती के परिजन और कुछ अन्य लोगों ने उनके बेटे से मारपीट की, गालीगलौज की और उसे जान से मारने की धमकी दी।
इस शिकायत के आधार पर थाना बरोटीवाला पुलिस ने धारा अनुसार FIR दर्ज की। इसके बाद 7 नवंबर को युवती के माता-पिता ने भी एसपी कार्यालय बद्दी में शिकायत दी और अपने पक्ष में घटनाक्रम रखे। मामला इसी बीच और पेचीदा हुआ।
8 नवंबर को युवती ने फिर से लिखित शिकायत दी, जिसमें उसने बेहद गंभीर आरोप लगाए। युवती के अनुसार पंचायत प्रतिनिधि सहित कुछ लोगों ने उसे दो दिन तक जबरदस्ती बंधक बनाकर रखा और रिश्ता खत्म करने के लिए दबाव बनाया। इस शिकायत पर थाना बरोटीवाला में जीरो FIR दर्ज की गई है, जिसे आगे की जांच के लिए थाना नालागढ़ को भेजा गया है।
SP विनोद धीमान ने पुष्टि की है कि युवती की शिकायत के आधार पर पंचायत प्रतिनिधि के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही युवती के माता-पिता पर पहले की कार्रवाई के तहत कलंदरा पहले ही तैयार किया जा चुका है।
चूंकि मामला अंतरजातीय संबंध और पारिवारिक तथा सामाजिक दबाव से जुड़ा है, इसलिए पुलिस इसकी जांच बेहद सतर्कता व संतुलन के साथ कर रही है। प्राथमिकता दोनों पक्षों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना है।
नालागढ़ थाना जीरो FIR की जांच करेगा। बरोटीवाला थाने में दर्ज पहले से लंबित FIR की कार्रवाई समानांतर चलेगी। पंचायत प्रतिनिधि और युवती के परिजनों से विस्तृत पूछताछ होगी।लिव-इन में रह रहे युवक-युवती की सुरक्षा पुलिस की निगरानी में रहेगी।