#विविध

February 15, 2025

हिमाचल में कैसे हो रही नशे की सप्लाई, HRTC चालक का खुलासा; पढ़ें डिटेल

तस्कर खाने पीने का सामान कह सवारियों से करवा रहे नशे की तस्करी

शेयर करें:

HRTC Driver Hans raj

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशा इस कदर पैर पसार चुका है कि अब शहरों से लेकर गांवों में भी नशा तस्कर पहुंच गए हैं। हर गली मोहल्ले में नशेड़ियों को नशा मिल रहा है। खासकर चिट्टा तस्करों की गिरफ्तारियां काफी बढ़ गई हैं। लेकिन फिर भी यह तस्कर कम होते नहीं दिख रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि आखिर हिमाचल में नशा कैसे पहुंच रहा है। तो इसका जवाब हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक चालक ने किया है।

एचआरटीसी चालक कर रहा लोगों को जागरूक

दरअसल हिमाचल पथ परिवहन निगम के एक चालक ने बताया कि हिमाचल में नशा कैसे सप्लाई हो रहा है। वहीं यह चालक हर दिन अपने रूट पर जाने से पहले लोगों को नशा तस्करों के प्रति जागरूक भी कर रहा है। इस एचआरटीसी चालक का नाम हंसराज भारद्वाज है, जो जिला बिलासपुर के घुमारवीं उपमंडल के सेऊ गांव के रहने वाले हैं। चालक हंसराज इस समय हिमाचल पथ परिवहन घुमारवीं सब डिपो में तैनात हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: आज भी नहीं मिली पेंशन, सुबह-शाम मोबाइल चेक कर रहे हैं HRTC के पेंशनर्स 

अनजान व्यक्ति से ना लें सामान

एचआरटीसी के चालक हंसराज हर दिन अपने रूट पर निकलने से पहले बस में बैठी सवारियों को नशे के सौदागरों से सचेत रहने की अपील करते हैं। वह अपनी सवारियों से कहते हैं कि किसी भी अनजान व्यक्ति से कोई सामान ना लें। उसमें नशा हो सकता है। चालक हंसराज द्वारा सवारियों से अपील करने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर की छत से गिरी 17 साल की लड़की, अस्पताल पहुंचाई तो निकली गर्भवती

एचआरटीसी चालक का वीडियो वायरल

इस वीडियो में एचआरटीसी चालक हंसराज अपनी बस में बैठी सवारियांे से कह रहे हैं कि नशा तस्कर इन दिनों कई बच्चों की जिंदगी को खराब कर रहे हैं। पुलिस की सख्ती के बाद अब यह तस्कर खुद नशे की तस्करी ना कर बसों में सवार लोगों के हाथ सामान के बहाने या खाने पीने के सामान के बहाने नशा एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेज रहे हैं। 

खाने पीने के सामान कह तस्कर भेज रहे नशा

चालक का कहना है कि पहले यह तस्कर खाने पीने के सामान में नशे का सामान डालकर चालक परिचालकों को दूसरी जगह पहुंचाने को कहते थे, लेकिन अब सवारियों के हाथ खाने पीने का सामन कह कर नशे की सप्लाई कर रहे हैं। वह सवारियों से कहते हैं कि अगर इस सामान को ड्राइवर और कंडक्टर को देंगे तो वे पैसे मांगेंगे। जिस वजह से लोग उनकी बातों में आ जाते हैं।

 

यह भी पढ़ें : शिमला की पब्लिक ने इस 'हिमाचली समय रैना' की निकाल दी रेल, पुलिस को भेजी शिकायत


एचआरटीसी चालक हंसराज ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अपरिचित शख्स का सामान दूसरी जगह पहुंचाने की जिम्मेदारी ना लें। हो सकता है उसमें नशा हो और पुलिस जांच में अगर नशा मिला तो उनकी नजर में आरोपी आप होंगे। हंस राज ने लोगों से अपील की है कि अगर यात्रियों को किसी अनजान शख्स पर शक हो तो उस बात को नजरअंदाज ना करें और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: किराएदार ने लांघी सीमा- पैसें और जेवर ऐंठे, वीडियो बनाया और पति को...

एचआरटीसी चालक की हर तरफ हो रही प्रशंसा

बता दें कि हंस राज इससे पहले ऊना डिपो में तैनात थे। हंसराज ने बताया कि प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रचलन को देखते हुए उन्होंने लोगों को जागरूक करना अपनी दिनचर्या बना ली है।  उनका कहना है कि नशे पर अंकुश लगाना बहुत ही जरूरी है। यह नशा हमारी नस्लों को खराब कर देगा। एचआरटीसी के इस कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख