#अपराध

February 15, 2025

हिमाचल: किराएदार ने लांघी सीमा- पैसें और जेवर ऐंठे, वीडियो बनाया और पति को...

पीड़िता ने किया आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने की कार्रवाई

शेयर करें:

HIMACHAL NEWS

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के खुंडिया में महिला के साथ रेप और ब्लैकमेलिंग के मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसके साथ मानसिक और शारीरिक शोषण किया, जिसके बाद उसे ब्लैकमेल कर पैसे और जेवर भी ऐंठे।

महिला के घर पर लिया मकान

 महिला ने बताया कि सुंदरनगर का निवासी दिनेश पुत्र नन्द लाल ठाकुरसड़क निर्माण के कार्य के लिए खुंडिया आया था। उसने महिला का घर पर किराए पर मकान लिया। आरोपी ने महिला का मोबाइल नंबर हासिल किया और शुरुआत में उसे परेशान करना शुरू कर दिया।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू स्वस्थ: आज होगी कैबिनेट बैठक, बजट सत्र की तारीख होगी तय

चिट्टे और शराब का नशा करता है आरोपी

पीड़िता के अनुसार, आरोपी चिट्टे और शराब का नशा करता था। वह जब भी महिला घर में अकेली होती, तो जबरदस्ती उसके घर में घुसकर रेप करता और उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो बनाता। इन वीडियोज के जरिए वह महिला को लगातार ब्लैकमेल करता रहा और उसे धमकाते हुए पति और परिवार के सामने इन तस्वीरों को भेजने की धमकी देता। 

पैसे, मोबाइल फोन और गहने लिए

आरोपी ने महिला से करीब 50,000 रुपये नकद, 10,000 रुपये ऑनलाइन, 18,300 रुपये का मोबाइल फोन और सोने-चांदी के गहने भी वसूल किए है। जिसके बाद वह महिला को लगातार धमकाता रहा। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में येलो अलर्ट जारी: इस दिन होगी बारिश-बर्फबारी, माइनस में पहुंचा पारा

गर्भपात करने की धमकी दी 

आरोपी ने महिला को दो बार गर्भवती किया और जब उसे इस बारे में पता चला, तो आरोपी ने उसे गर्भपात की दवाइयां खिलाकर गर्भपात करने के लिए मजबूर किया। महिला ने 16 जनवरी 2025 को पुलिस थाना खुंडिया में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। 

पति ने घर से निकाला

आरोपी ने महिला के पति और परिवार को पूरी घटना के बारे में बता दिया, जिसके परिणामस्वरूप महिला का परिवार टूट गया। पति ने उसे घर से बाहर निकाल दिया और अब महिला अपने बच्चों के साथ बेघर हो गई है।

धमकियों का सिलसिला जारी

महिला ने बताया कि आरोपी अब भी उसे धमकियां दे रहा है। वह इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर गंदी बातें करता है और वीडियो कॉल कर उसे डराने की कोशिश करता है। आरोपी धमकी दे रहा है कि यदि महिला ने केस आगे बढ़ाया तो वह उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देगा।

 

यह भी पढ़ें :  रजनी पाटिल के कंधों पर हिमाचल कांग्रेस का भार- समाने चुनौतियों का पहाड़

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया

पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी दिनेश पुत्र नन्द लाल ठाकुर, निवासी गांव घुरड नाल, सुंदरनगर के खिलाफ धारा 64, 308(2) और 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। 

महिला का मेडिकल

डीएसपी ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि FSL की टीम महिला के घर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। महिला का मेडिकल भी कराया गया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम बनाई है, जो जल्द ही आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई करेगी। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख