#विविध

November 11, 2025

हिमाचल ने खोया एक और सैनिक: छुट्टी पर घर आए ITBP जवान का निधन, सैन्य सम्मान से दी विदाई

लेह में शहीद अक्षय की पार्थिव देह के इंतजार के बीच एक और जवान ने त्यागे प्राण

शेयर करें:

Himachal Jawan

बिलासपुर। वीरभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश ने पिछले दो दिनों में अपने दो जवानों को खो दिया है। हमीरपुर जिले के सुजानपुर उपमंडल के नवविहाल गांव के वीर सपूत अक्षय शर्मा लेह.लद्दाख में तैनाती के दौरान देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए, वहीं उनकी पार्थिव देह अब तक घर नहीं पहुंची थी कि इसी बीच बिलासपुर जिले के घुमारवीं क्षेत्र से एक और दुखद खबर आ गई। यहां एक आईटीबीपी जवान अजय शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : आज भी घर नहीं पहुंची अक्षय की देह, बेटे को आखिरी बार देखने का इंतजार कर रहा परिवार

घुमारवीं के अजय शर्मा का आकस्मिक निधन

दरअसल बिलासपुर जिले की नगर परिषद घुमारवीं के वार्ड नंबर पांच बजोहा निवासी आईटीबीपी जवान अजय शर्मा पुत्र स्वर्गीय राकेश कुमार का आकस्मिक निधन हो गया। अजय कुछ दिनों की छुट्टी पर घर आए हुए थे जब अचानक उन्हें पेट दर्द की शिकायत हुई। परिजन उन्हें स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से गंभीर हालत के चलते शिमला रेफर किया गया। लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचली होटल के खाने की प्लेट में निकला Cockroach, मच्छर-मक्खियों का भी लगा था अंबार

सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

अजय शर्मा का अंतिम संस्कार आज मंगलवार को सीर गंगा खड्ड किनारे स्थित मुवि श्मशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान आईटीबीपी के जवान, रिश्तेदार, स्थानीय लोग और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जवान की मौत से पूरा क्षेत्र सदमें में है। वहीं परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू ने बीजेपी के पांच गुटों का किया खुलासा, बोले- अब ये पार्टी नहीं, 5 गुटों का है गठबंधन

बड़ी बात यह है कि परिवार पर यह दूसरा बड़ा आघात है। क्योंकि अजय के पिता स्वर्गीय राकेश कुमार भी आईटीबीपी में ही सेवारत थे और कुछ वर्ष पहले छुट्टी के दौरान एक हादसे में उनकी भी मृत्यु हो गई थी। अब बेटे के निधन से यह परिवार पूरी तरह टूट गया है।

लेह-लद्दाख में तैनात था अक्षय शर्मा

बता दें कि दो दिन पहले ही हिमाचल के हमीरपुर जिला के जवान अक्षय शर्मा शहीद हो गए थे। हमीरपुर के अक्षय शर्मा लेह.लद्दाख के ऊंचे और दुर्गम इलाके में तैनात थे। अत्यधिक ऊंचाई और ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सेना द्वारा हर संभव प्रयास किए गए, लेकिन अक्षय जिंदगी की जंग हार गए।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: BJP विधायक हंसराज की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर, कोर्ट ने जांच में सहयोग के दिए निर्देश

रविवार देर रात परिवार को उनकी शहादत की खबर मिली। तब से पूरा गांव गमगीन है और परिवार के सदस्य अपने लाल की अंतिम झलक पाने को व्याकुल हैं। अक्षय की पार्थिव देह अभी तक उनके घर नहीं पहुंची है। गांव के लोग उनके स्वागत के इंतजार में आंखें बिछाए बैठे हैं। परिवार में मातम पसरा हुआ है, और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्रदेश में पसरा शोक

दो दिन के भीतर दो जवानों के निधन ने पूरे हिमाचल प्रदेश को झकझोर दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दोनों वीर जवानों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य को अपने सपूतों पर गर्व है, लेकिन यह क्षति अपूरणीय है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख