#विविध
November 11, 2025
हिमाचली होटल के खाने की प्लेट में निकला Cockroach, मच्छर-मक्खियों का भी लगा था अंबार
होटल मैनेजर ने नकारे आरोप
शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से ऐसी खबर सामने आई है जो लोगों के बाहर जाकर खाना खाने के स्वाद को खराब कर देगी। जिले के ओद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक होटल में खाने के दौरान कॉकरोच मिलने का मामला सामने आया है।
बद्दी में बिग बाजार के पास स्कियोर नाम से एक होटल है। स्थानीय निवासी हरीश व उनके रिश्तेदार परिवार के साथ यहां डिनर करने पहुंचे थे। पहले तो उन्होंने सफाई शिकायत की। फिर उन्होंने ये भी कहा कि मच्छर-मक्खियां बहुत ज्यादा घूम रही हैं।
उनके शिकायत करने की ही देर थी कि खाना सर्व होने लगा और फिर जो उन्हें मिला- वो था कॉकरोच। हरीश बताते हैं कि उन्होंने सफाई, मच्छर-मक्खी, खाने में कॉकरोच की शिकायत की लेकिन होटल की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया।
हरीश बताते हैं कि जब उन्होंने कॉकरोच को लेकर होटल मैनेजर से शिकायत की तो भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिससे उन्हें गुस्सा आ गया। वहीं होटल मैनेजर अली ने होटल पर लगे आरोपों को नकार दिया है। उनका कहना है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ।
हरीश ने प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन व फूड इंस्पेक्टर से मामले की जांच करने की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि होटल पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वे बोले कि अगर लापरवाही जारी रही तो ग्राहक मिलकर विरोध करेंगे।
लोग अकसर घर से बाहर खाना इसलिए खाने जाते हैं क्योंकि वो रिलेक्स करना चाहते हैं, कुछ बेहतर खाना चाहते हैं लेकिन समय-समय पर होटल्स के खानों की गुणवत्ता पर सवाल उठते रहते हैं। ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि उन जगहों पर सख्त एक्शन लिया जाए जो सफाई नहीं रखते।