#अपराध

November 11, 2025

हिमाचल: BJP विधायक हंसराज की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर, कोर्ट ने जांच में सहयोग के दिए निर्देश

भाजपा विधायक पर पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ था मामला

शेयर करें:

MLA Hansraj

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के चुराह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हंसराज को जिला सत्र न्यायालय ने बड़ी राहत देते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। विधायक हंसराज को पॉक्सो एक्ट में जिला सत्र न्यायालय से 20 नवंबर तक अग्रिम जमानत मिल गई है। कोर्ट ने विधायक को पुलिस जांच में सहयोग देने के लिए कहा है। हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने बीते रोज सोमवार को अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान विधायक को बड़ी राहत मिली है।

हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने दायर की थी जमानत याचिका

विधायक हंसराज की ओर से यह अग्रिम जमानत याचिका उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ताओं के माध्यम से दायर की गई थी। सोमवार को याचिका दायर किए जाने के बाद मंगलवार को इस पर सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने विधायक को फिलहाल गिरफ्तारी से राहत प्रदान की।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: अब आसानी से बनेगा बस कार्ड, छात्रों को नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर

युवती ने लगाए हैं यौन शोषण के आरोप

चंबा जिले की एक युवती ने भाजपा विधायक डॉण् हंसराज पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती का कहना है कि जिस समय घटना हुई, वह नाबालिग थी। इसी आधार पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यह मामला सात नवंबर को महिला थाना चंबा में युवती की शिकायत पर दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : चलती बस में लड़की से नीचता, अस्पताल से घर जा रही थी बेचारी; बेशर्म आदमी ने...

इससे पहले बीते वर्ष 16 अगस्त को भी युवती ने विधायक के खिलाफ अश्लील चैट के आरोप लगाए थेए हालांकि बाद में उसने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। इतना ही नहीं पीड़िता के पिता की शिकायत पर छह नवंबर को विधायक के निजी सचिव और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। 

इंटरनेट मीडिया पर लाइव होकर लगाए थे आरोप

लगभग एक सप्ताह पहले युवती ने इंटरनेट मीडिया पर लाइव आकर विधायक पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने दावा किया था कि उसके पास इस प्रकरण से जुड़े कई साक्ष्य हैं। इसके बाद युवती के पिता ने भी मीडिया के सामने आकर विधायक पर एक साल पहले अपहरण कर डरा.धमकाकर बयान बदलवाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि धमकी दी गई थी कि अगर बयान नहीं बदले गए तो उनके घर को आग लगा दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : आज भी घर नहीं पहुंची अक्षय की देह, बेटे को आखिरी बार देखने का इंतजार कर रहा परिवार

विधायक नहीं पहुंचे थे पुलिस थाने

पुलिस ने विधायक को पूछताछ के लिए नोटिस जारी कर सोमवार को महिला थाना में पेश होने के लिए कहा था, लेकिन विधायक वहां उपस्थित नहीं हुए। उनका मोबाइल फोन भी बंद बताया गया, जिससे उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पाया।

हिमाचल रंजना केस : लड़के की उम्र का हुआ खुलासा, फोटो वायरल करने वाले थाने तलब

पुलिस जांच जारी

एएसपी चंबा हितेश लखनपाल ने बताया कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और सभी साक्ष्यों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जांचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अदालत के निर्देशों के अनुसार जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख