#विविध
December 23, 2025
नए साल से पहले सुक्खू सरकार बदलेगी सत्ता का पैटर्न- कई अधिकारियों को लगेगा तगड़ा झटका
कई जिलों में बदल सकते हैं डीसी–एसपी
शेयर करें:

शिमला। नए साल से पहले हिमाचल की अफसरशाही में हलचल तेज हो गई है। सरकार अब प्रशासनिक ढांचे को नए सिरे से कसने की तैयारी में है। लंबे समय से एक ही पद पर जमे अधिकारियों को लेकर मंथन शुरू हो चुका है और संकेत साफ हैं कि आने वाले दिनों में प्रदेश की प्रशासनिक तस्वीर बदल सकती है।
प्रदेश सरकार उन अधिकारियों की सूची तैयार करवा रही है, जिन्होंने मौजूदा तैनाती में तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस सूची में जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, विभागाध्यक्ष और सरकारी उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं। कार्मिक विभाग इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में जुटा है।
यह भी पढ़ें : दीक्षांत समारोह में बोले अनुराग ठाकुर, युवाओं को "नौकरी देने वाला" बना रही केंद्र की योजनाएं
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक कुछ संवेदनशील और महत्वपूर्ण जिलों में नए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक लगाए जा सकते हैं। सरकार का मानना है कि नए अधिकारियों की तैनाती से न सिर्फ विकास कार्यों में गति आएगी, बल्कि कानून-व्यवस्था को भी और मजबूत किया जा सकेगा।
कई विभागों में ऐसे अधिकारी हैं जो लंबे समय से एक ही जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। प्रस्तावित फेरबदल में ऐसे अधिकारियों को भी इधर-उधर किया जा सकता है। सरकार का फोकस प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने और कामकाज की प्रभावशीलता बढ़ाने पर बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : पंचायत चुनाव पर जवाब को सुक्खू सरकार ने हाईकोर्ट से मांगा समय, क्या जानबुझ कर की जा रही देरी!
इस पूरे प्रशासनिक अभ्यास पर मुख्यमंत्री कार्यालय की सीधी नजर बनी हुई है। हर नाम और हर पोस्टिंग पर विचार-विमर्श किया जा रहा है, ताकि तबादलों से किसी तरह का असंतुलन न पैदा हो और सरकार की नीतियों को जमीनी स्तर पर बेहतर तरीके से लागू किया जा सके।
प्रशासनिक गलियारों में चर्चा है कि तबादला आदेश दिसंबर के अंत तक या जनवरी के पहले सप्ताह में जारी हो सकते हैं। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलते ही कार्मिक विभाग आदेश जारी कर सकता है।
यह भी पढ़ें : IGMC में मरीज को पीटने वाले डॉक्टर पर गिरी गाज, ड्यूटी से हटाया; जा सकती है नौकरी
अगर यह फेरबदल लागू होता है, तो हिमाचल प्रदेश में कई जिलों और विभागों में नए चेहरे नजर आएंगे। नए साल की शुरुआत के साथ ही सरकार एक ज्यादा सक्रिय और जवाबदेह प्रशासनिक व्यवस्था के साथ आगे बढ़ने का संदेश देना चाहती है।