#विविध

December 22, 2025

IGMC में मरीज को पीटने वाले डॉक्टर पर गिरी गाज, किया सस्पेंड; जा सकती है नौकरी

स्वास्थ्य मंत्री ने किया बड़ा खुलासा बोले पहले भी आ चुकी हैं शिकायतें

शेयर करें:

IGMC Doctor

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ;आईजीएमसीद्ध में एक डॉक्टर द्वारा मरीज के साथ कथित मारपीट का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद आरोपी डॉक्टर को बर्खास्त भी किया जा सकता है। वहीं लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद विभाग ने अब आरोपी डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है।

कौन है आरोपी डॉक्टर

आईजीएमसी में मरीज के साथ मारपीट करने वाले डॉक्टर की पहचान डॉ राघव निरुला के रूप में हुई है। वह सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के रहने वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार डॉक्टर के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें आ चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने इस पूरे प्रकरण पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा है कि मरीजों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं सीएम सुक्खू ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है और रिपोर्ट तलब की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में चिट्टे से एक और घर तबाह- बेटा करता है पिटाई, FD तक तोड़ी- मां ने SDM को सुनाई आपबीती

एंडोस्कोपी के बाद हुआ विवाद

मरीज के परिजनों के अनुसार कुपुई निवासी अर्जुन पंवार इलाज के लिए आईजीएमसी पहुंचे थे। उनकी एंडोस्कोपी कराई गई थी, जो सुबह करीब 11 बजे समाप्त हुई। एंडोस्कोपी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। मरीज जब दूसरे वार्ड की ओर बढ़े तो चेस्ट ओपीडी के चेस्ट वार्ड में एक खाली बेड देखकर वहां लेट गए। इसी दौरान वहां पहुंचे एक डॉक्टर ने मरीज से सवाल.जवाब करते हुए कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मरीज ने जब यह स्पष्ट किया कि डॉक्टरों ने ही उन्हें आराम करने के लिए कहा है और बेड खाली होने के कारण वह यहां लेट गए हैं, तब भी कथित रूप से डॉक्टर का रवैया आक्रामक बना रहा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में जिस्म की लग रही थी बोली : आधी रात को पुलिस ने दलाल समेत पकड़ी 3 महिलाएं

डॉक्टर ने मरीज से की मारपीट

मरीज का आरोप है कि जब उन्होंने डॉक्टर को सम्मानजनक भाषा में बात करने के लिए कहा तो डॉक्टर भड़क गया और मरीज के साथ मारपीट कर दी। घटना के दौरान मरीज के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद अस्पताल परिसर में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया। अस्पताल प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर को ड्यूटी से हटाते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : चंदा मांगकर बुरी फंसी सुक्खू सरकार : विरोध बढ़ने के बाद पलटा फैसला, रविवार के दिन ही ऑर्डर जारी

परिजनों ने किया प्रदर्शन

घटना के बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और जोरदार प्रदर्शन करते हुए आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अस्पताल में बढ़ते हंगामे को देखते हुए  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल राव मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराया। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और अस्पताल प्रशासन के साथ मिलकर मामले की औपचारिक शिकायत और आगे की कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : घूमने निकले थे 6 लड़के-लड़कियां, गहरी खाई में गिर गई कार- परिवार में मातम

स्वास्थ्य मंत्री का सख्त संदेश

स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनी राम शांडिल ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ सस्पेंशन या सेवा समाप्ति तक का फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अस्पतालों में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के मरीजों के साथ व्यवहार को लेकर जल्द ही सख्त गाइडलाइंस जारी की जाएंगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रहा है और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख