#विविध

February 28, 2025

हिमाचल: 4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी- कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट, फ्रेश स्नोफॉल देख गदगद हुए बागवान

नारकंडा-खिड़की में फंसी बसें निकाली- 7 जिलों में फ्रेश स्नोफ़ॉल

शेयर करें:

HIMACHAL WEATHER

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। इस दौरान कई जिलों में भारी बर्फबारी के कारण सड़कों का संपर्क कट गया है, जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लाहौल स्पीति, चंबा का पांगी, और किन्नौर जिले के कई क्षेत्रों में बर्फबारी के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।

4 जिलों में छुट्टिया घोषित

चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति जिलों के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। कुल्लू जिले के मनाली, बंजार और कुल्लू उपमंडल में भी स्कूलों में छुट्टियां दी गई हैं। हालांकि, HP, ICSE और CBSE बोर्ड से संबंधित स्कूलों के लिए यह आदेश लागू होंगे, जबकि जिन कक्षाओं के बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं, वे पहले से तय प्रोग्राम के तहत होंगे।

 

यह भी पढ़ें :  हिमाचल में मौसम के बिगड़ते हालात- बस पर गिरी चट्टान, नदी किनारे अटकी

कहां-कहां हुई बर्फबारी

बीते 24 घंटों में लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिले के ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है। इनमें से रोहतांग दर्रा में 6 फीट, अटल टनल रोहतांग में 4.5 फीट, सोलंग नाला में 3 फीट, किन्नौर के पूह में 1 फीट, कल्पा में 1.5 फीट, और छितकुल में 2 फीट बर्फ गिर चुकी है। 

यातायात ठप, ब्लैकआउट की स्थिति

लाहौल स्पीति और किन्नौर में 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है, जबकि पानी की पाइपें भी जम गई हैं, जिससे लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। अटल टनल के बंद होने से लाहौल स्पीति जिला देश और दुनिया से कट गया है, और प्रशासन बर्फ हटाने का प्रयास कर रहा है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में टूटा ग्लेशियर: 3 जिलों के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, 250 सड़कें ठप- रेड अलर्ट जारी

नारकंडा और खिड़की में फंसी बसें

नारकंडा और खिड़की में बीती रात कुछ वाहन और सरकारी बसें बर्फ में फंस गई थीं, जिन्हें देर रात तक रेस्क्यू किया गया। एचआरटीसी प्रबंधन ने सभी आरएम को निर्देश दिया है कि नारकंडा मार्ग से कोई भी बस न भेजी जाए। 

मौसम विभाग का अलर्ट 

मौसम विभाग ने किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि मंडी, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर जिलों में एक-दो स्थानों पर बारिश की चेतावनी दी है। अगले दो दिनों तक मौसम में सुधार का अनुमान है, लेकिन 3 मार्च को फिर से अच्छी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बर्फबारी का असर: सड़कें बंद, स्कूलों में छुट्टियां- दुनिया से कटा ट्राइबल एरिया

बागवानों के चेहरे खिले

इस भारी बर्फबारी और बारिश से प्रदेश के किसान और बागवान खुश हैं, क्योंकि यह उनके लिए फायदेमंद है, वहीं पर्यटन कारोबारियों को भी उम्मीद है कि इस मौसम से उनके व्यवसाय को लाभ मिलेगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख