#हादसा

February 28, 2025

हिमाचल में मौसम के बिगड़ते हालात- बस पर गिरी चट्टान, नदी किनारे अटकी

चंडीगढ़-मनाली हाईवे हुआ बंद, सड़क पर लगा जाम

शेयर करें:

MANDI NEWS

मंडी। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश-बर्फबारी का सिलसिला जारी है।  बर्फबारी ने प्रदेश के कई जिलों में मुश्किलें खड़ी कर दी है। बताते चलें कि शुक्रवार को मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। औट के पास शनि मंदिर के समीप पहाड़ी से भारी मलबा गिरने के कारण हाईवे बंद हो गया, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया है।

पनारसा में निजी बस दुर्घटनाग्रस्त

बताते चलें कि इस जिले में एक हादसा सामने आया है। पनारसा के पास एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस सड़क किनारे पलट गई, लेकिन गनीमत रही कि यह बस ब्यास नदी की ओर नहीं गिरी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर बस पर गिरा, जिसके कारण यह पलटी। हादसे के समय बस में केवल ड्राइवर और कंडक्टर मौजूद थे, और दोनों पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में टूटा ग्लेशियर: 3 जिलों के स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, 250 सड़कें ठप- रेड अलर्ट जारी

मलबा हटाने का कार्य जारी

मंडी जिला पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की है। पुलिस के अनुसार, मलबा हटाने का कार्य एफकॉन्स कंपनी की मशीनरी द्वारा किया जा रहा है, लेकिन लगातार बारिश के कारण इसमें समय लग रहा है। मलबा हटाकर छोटे वाहनों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है, हालांकि बड़े वाहनों के लिए मार्ग अब भी बंद है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बर्फबारी का असर: सड़कें बंद, स्कूलों में छुट्टियां- दुनिया से कटा ट्राइबल एरिया

मौसम के बिगड़ते हालात

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण सड़कें और यातायात प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन और पुलिस द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि वे सुरक्षित यात्रा करें और जरूरी नहीं होने पर यात्रा से बचें।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख