#विविध

October 31, 2025

सांसद अनुराग के पास रोते हुए पहुंचे परिजन, बोले- थाइलैंड भेजे थे बच्चे, अब नहीं चल रहा पता

म्यांमार के साइबर फ्रॉड जाल में फंसे युवक

शेयर करें:

Anurag Thakur

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दो युवकों के म्यांमार के कुख्यात साइबर फ्रॉड हब में फंसे होने की जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक रोजगार के लालच में विदेश गए थे, लेकिन अब म्यांमार में बंधक जैसी स्थिति में फंसे हुए हैं।

थाईलैंड की जगह म्यांमार भेज दिया

जानकारी के मुताबिक, परिवारजनों ने सांसद अनुराग ठाकुर से मिलकर अपने बेटों को सुरक्षित भारत लाने की गुहार लगाई है। हमीरपुर जिले के चंबोह और पास के एक अन्य गांव के दो युवक फर्जी कंपनी के झांसे में आ गए। चंडीगढ़ में एक कंपनी ने दोनों का इंटरव्यू लिया और बताया कि उन्हें थाईलैंड में नौकरी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में स्कूल से लौट रहा मासूम गेट के नीचे दबा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

लेकिन जब वे विदेश पहुंचे तो उन्हें थाईलैंड की जगह म्यांमार भेज दिया गया। वहां पहुंचते ही उनका संपर्क धीरे-धीरे टूटने लगा और अब परिवारजन उनसे किसी तरह की बात नहीं कर पा रहे हैं।

किया था 17 हजार रुपये सैलरी का वादा

परिजनों का कहना है कि युवक शिवम, जो चंबोह गांव से है, पहले करनाल में नौकरी करता था। कुछ समय पहले ही उसने बेहतर अवसर की उम्मीद में यह नई नौकरी जॉइन की थी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, शिवम के माता-पिता दोनों बीमार रहते हैं। उसकी मासी ने बताया कि कुछ हफ्ते पहले तक फोन पर बात हो जाती थी, लेकिन अब पूरी तरह संपर्क टूट चुका है।

यह भी पढ़ें: किसे टॉप करवाना चाहता था HPBOSE? पेपर के साथ छेड़छाड़- बच्चों के उत्तर तक बदले

उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता कि वो म्यांमार में है या किसी तरह थाईलैंड पहुंच गया है। बस एक ही गुहार है कि हमारा बच्चा हमें वापस चाहिए।” परिजनों ने यह भी बताया कि कंपनी ने शुरू में 17 हजार रुपये सैलरी का वादा किया था, लेकिन बाद में शिवम को दो महीने पहले ही नौकरी से निकाल दिया गया। उसके बाद से परिवार और अधिक चिंता में है।

थाईलैंड व म्यांमार सरकार से संपर्क में केंद्र

इस मामले को लेकर शुक्रवार को हमीरपुर के अणु में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम के दौरान परिजनों ने सांसद अनुराग ठाकुर से मिलकर मदद की मांग की। परिजनों की व्यथा सुनकर अनुराग ठाकुर ने उन्हें भरोसा दिलाया कि भारत सरकार इन सभी फंसे हुए युवाओं को जल्द सुरक्षित वापस लाने के लिए प्रयासरत है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : खेलते-खेलते स्कूल के सेप्टिक टैंक में समाई मासूम, देह देख बेसुध हुए मां-बाप

उन्होंने बताया कि, “करीब 500 से अधिक भारतीय म्यांमार के साइबर फ्रॉड हब में फंसे हुए हैं। भारत सरकार लगातार थाईलैंड और म्यांमार की सरकार से संपर्क में है और जल्द सभी को सुरक्षित वतन वापस लाया जाएगा।”

एशिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन ठगी केंद्र

गौरतलब है कि, म्यांमार का यह साइबर फ्रॉड हब एशिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन ठगी केंद्र माना जाता है, जिसे चीनी माफिया गिरोह संचालित करते हैं। यहां अलग-अलग देशों के युवाओं को ऊंची सैलरी और विदेशी नौकरी के नाम पर बुलाया जाता है, फिर उन्हें ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराधों के काम में जबरन लगाया जाता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख