#अव्यवस्था
October 31, 2025
किसे टॉप करवाना चाहता था HPBOSE? पेपर के साथ छेड़छाड़- बच्चों के उत्तर तक बदले
HPBOSE ड्रॉइंग उत्तर पुस्तिका विवाद: छात्राओं और अभिभावकों ने मांगी निष्पक्ष जांच
शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) की 10वीं कक्षा की परीक्षा में ड्रॉइंग विषय के अंक विवाद का रूप ले रहे हैं। बिलासपुर जिले के झंडूता क्षेत्र की छात्राओं और उनके अभिभावकों ने बोर्ड की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
छात्राओं का दावा है कि मार्च 2025 में आयोजित बोर्ड परीक्षा में उन्हें इंग्लिश में 95 और गणित में 99 अंक मिले, लेकिन ड्रॉइंग में असामान्य रूप से कम अंक दिए गए। आरटीआई के माध्यम से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने पर अभिभावक और छात्राओं को संशोधन और छेड़छाड़ के संकेत मिले।
बच्चों के अभिभावकों ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए ज्ञापन उपायुक्त (DC) बिलासपुर को सौंपा। ज्ञापन में उच्च स्तर की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच की मांग की गई है। साथ ही, इसमें शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की अपील की गई।
अभिभावकों ने कहा कि बच्चों की मेहनत पर पानी फिर गया है। उनकी कड़ी मेहनत के बावजूद अंक में फेरबदल हुआ है, जिससे उनका मनोबल टूट गया है। उन्होंने बोर्ड और शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए।
अभिभावक 9 अक्टूबर को धर्मशाला में बोर्ड सचिव से मिले और पूरे मामले की जानकारी दी। 17 अक्टूबर को उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई गईं, लेकिन अभिभावक संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने लिखित जवाब मांगा, लेकिन बोर्ड की प्रतिक्रिया अस्पष्ट और असंतोषजनक रही।
इस विवाद ने केवल छात्रों के अंक ही नहीं, बल्कि हिमाचल प्रदेश की शिक्षा प्रणाली और बोर्ड की पारदर्शिता पर भी गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। छात्राओं और अभिभावकों ने सुनिश्चित किया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और भविष्य में ऐसे मामलों को रोका जाए।