#हादसा

October 31, 2025

हिमाचल में स्कूल से लौट रहा मासूम गेट के नीचे दबा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

माता-पिता ने खो दिया 6 साल का बेटा

शेयर करें:

Himachal News

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से बुरी खबर है। यहां 6 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब बच्चा स्कूल से घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान बच्चे एक गेट से खेलने लगे लेकिन कौन जानता था कि वो गेट एक बच्चे की मौत का कारण बन जाएगा। मामले में पुलिस ने भी एक्शन ले लिया है। पोस्टमोर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। 

खेलते हुए घर लौट रहा था आशीष

मामला ऊना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 बैहली मोहल्ला का है। मृत बच्चे की पहचान 6 वर्षीय आशीष कुमार पुत्र चंदवान के रूप में हुई है। आशीष इसी क्षेत्र के राजकीय प्राइमरी स्कूल में पढ़ता था। स्कूल में छुट्टी हुई तो आशीष अन्य बच्चों के साथ खेलते-खेलते घर लौट रहा था।

यह भी पढ़ें: किसे टॉप करवाना चाहता था HPBOSE? पेपर के साथ छेड़छाड़- बच्चों के उत्तर तक बदले

स्लाइडिंग गेट के नीचे दबा मासूम

इसी दौरान रास्ते में बच्चे एक स्लाइडिंग गेट के साथ खेलने लगे। बच्चे खेल ही रहे थे कि भारी-भरकम स्लाइडिंग गेट अचानक अपनी जगह से खिसक कर गिर गया जिसकी चपेट में मासूम आशीष आ गया। इसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

अस्पताल पहुंचने तक हो गई थी देर

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग व परिजन मौके पर पहुंचे। सबने तुरंत बच्चे को गेट के नीचे से निकाला और गंभीर हालत में उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : खेलते-खेलते स्कूल के सेप्टिक टैंक में समाई मासूम, देह देख बेसुध हुए मां-बाप

मौत की खबर सुनकर टूटे परिजन

अस्पताल में डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया। अपने जिगर के टुकड़े की मौत के बाद से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने पोस्टमोर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

5 वर्षीय बच्ची की भी दर्दनाक मौत

ऊना में पेश आए इस हादसे ने लोगों को झकझोर दिया है। इससे पहले सोलन से आई खबर ने भी लोगों को परेशान कर दिया। यहां एक निजी स्कूल में 5 वर्षीय बच्ची स्कूल के दौरान सैप्टिक टैंक में गिर गई जिससे उसकी मौत हे गई।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख