#हादसा

October 31, 2025

हिमाचल : खेलते-खेलते स्कूल के सेप्टिक टैंक में समाई मासूम, देह देख बेसुध हुए मां-बाप

नर्सरी में पढ़ती थी पांच साल की मनजीत

शेयर करें:

SOLAN NEWS

सोलन। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ उपमंडल के अंतर्गत दभोटा में गुरुवार को एक ऐसी दर्दनाक और अमानवीय घटना हुई जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। यहां स्थित एक निजी स्कूल परिसर में 5 वर्षीय नर्सरी छात्रा की खुले सेप्टिक टैंक में गिरकर मौत हो गई।

स्कूल में 5 साल की मासूम की मौत

यह घटना न केवल एक परिवार के सपनों को चकनाचूर कर गई, बल्कि स्कूल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और लापरवाही पर गंभीर सवाल भी खड़े कर गई है। इस घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में मां-बेटे का दिव्य मिलन, माता रेणुका जी से मिलने आएंगे भगवान परशुराम

खेलते-खेलते हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली मनजोत कौर रोज की तरह आज सुबह अपने स्कूल गई थी। दोपहर के समय वह अन्य बच्चों के साथ स्कूल परिसर में खेल रही थी, तभी वह वहां बने सेप्टिक टैंक के पास पहुंच गई।

सेप्टिक टैंक में गिरी बच्ची

बताया जा रहा है कि टैंक का ढक्कन ठीक से बंद नहीं था और उसी खुले हिस्से से वह सीधे अंदर जा गिरी। बच्चों ने जब अपनी साथी को नहीं देखा तो शोर मचाया। शिक्षकों और स्टाफ ने जब मौके पर जाकर देखा तो हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल BREAKING : सुबह-सवेरे डोली धरती, डर के मारे घरों से बाहर भागे लोग

बच्ची की हुई दुखद मौत

टैंक में झांकने पर बच्ची का शरीर नजर आया। स्थानीय लोगों और स्कूल कर्मियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बच्ची को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। टैंक में गिरने से बच्ची की मौत हो गई थी।

माता-पिता पर टूटा दुखों का पहाड़

मनजोत की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पहुंची, वहां कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हालत में स्कूल पहुंचे। मां-बाप उस मासूम के स्कूल बैग और यूनिफॉर्म को देखकर बार-बार बेहोश हो रहे थे।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में सरकारी कॉलेज के पास खुला शराब का ठेका, कोर्ट ने CM से मांगा जवाब

जमकर रोष किया व्यक्त

पड़ोसी और रिश्तेदार भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर रोष व्यक्त किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि स्कूल प्रशासन ने सुरक्षा के बुनियादी इंतजाम किए होते, तो आज यह त्रासदी टल सकती थी।

स्कूल की लापरवाही पर सवाल

गांववासियों ने बताया कि स्कूल परिसर में बना यह सेप्टिक टैंक लंबे समय से खुला पड़ा था, लेकिन प्रबंधन ने इसकी सुध नहीं ली। किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया कि बच्चे वहां खेलते हैं और हादसा कभी भी हो सकता है। यह घटना एक बार फिर सवाल उठाती है कि क्या निजी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा केवल कागजों तक सीमित रह गई है?

यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार पर गरजे सांसद अनुराग, बोले- "क्या हुआ तेरा वादा, कहां गई गारंटियां?"

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना की सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्ची के शव को टैंक से बाहर निकलवाकर कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में स्कूल की सुरक्षा संबंधी घोर लापरवाही की पुष्टि हुई है।

एम्स बिलासपुर में होगा पोस्टमार्टम

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि आज को मनजोत कौर का पोस्टमार्टम एम्स बिलासपुर में करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जिम्मेदार पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: पटना में CM सुक्खू बोले- हिमाचल में पहली कैबिनेट मीटिंग में लागू हुई OPS, बिहार में भी करेंगे

क्षेत्र में शोक और आक्रोश

दभोटा और आसपास के क्षेत्रों में इस हादसे को लेकर गहरा शोक और आक्रोश है। लोग इस बात से क्षुब्ध हैं कि जिस स्थान को बच्चों के सुरक्षित शिक्षा स्थल के रूप में जाना जाता है, वही एक मासूम की कब्रगाह बन गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि राज्य के सभी स्कूलों में सुरक्षा मानकों की तुरंत जांच की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख