#विविध
January 5, 2026
हिमाचल में भूकंप : तेज झटकों ने डराया,घरों से बाहर भागे लोग- क्या आपने महसूस किया?
आज दोपहर को आया भूकंप, लोगों में मची अफरा-तफरी
शेयर करें:

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटकों ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरा-तफरी मच गई।
आज दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। खई लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए। भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोगों में डर का माहौल है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बिन ब्याही लड़की बनी मां, 19 साल का निकला बच्चे का पिता- हुआ अरेस्ट
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई और इसका केंद्र जमीन के नीचे 5 किलोमीटर गहराई पर था। स्थानीय लोगों का कहना है कि भूकंप के झटके काफी तेज महसूस किए गए हैं।
प्रशासन के अनुसार अब तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप के झटकों ने लोगों को कुछ समय के लिए चिंतित जरूर किया, लेकिन क्षेत्र में हालात पूरी तरह सामान्य हैं।
हिमाचल का वह जिला है जो भूकंप के लिहाज से सबसे संवेदनशील जोन 6 में आता है। यही वजह है कि यहां बार-बार हल्के झटकों का महसूस होना आम बात है। इस बार भूकंप का सटीक केंद्र (अक्षांश 31.38 N, देशांतर 77.05 E) मंडी जिले के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में स्थित गोहर और जंजैहली के बीच पहाड़ी क्षेत्र में था।
यह स्थान सुंदरनगर से हवाई दूरी के हिसाब से लगभग 25-30 किलोमीटर पूर्व की ओर स्थित है। केंद्र के सबसे नजदीकी क्षेत्रों में गोहर, चैलचौक, मगरू महादेव और बगस्याद शामिल हैं। चूंकि गहराई कम थी, इसलिए आसपास के गांवों में कंपन काफी तेज था, जिससे लोग घबराकर घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
भूकंप के आने की मुख्य वजह धरती के अंदर प्लेटों का टकरना है। धरती के अंदर सात प्लेट्स होती हैं- जो लगातार घूमती रहती हैं। जब यह प्लेटें किसी जगह पर आपस में टकराती हैं, तो वहां फॉल्ट लाइन जोन बन जाता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोने मुड़ने की वजह से वहां दबाव बनता है और प्लेट्स टूटने लगती हैं। इन प्लेट्स के टूटने से अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है, जिसकी वजह से धरती हिलती है और हम इसे भूकंप मानते हैं।