#अपराध
January 5, 2026
हिमाचल में बिन ब्याही लड़की बनी मां, 19 साल का निकला बच्चे का पिता- हुआ अरेस्ट
DNA जांच के लिए मेडिकल कराया गया
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नाबालिग लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया है। इस घटना के सामने आने के बाद से जहां पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, वहीं पुलिस के सामने चुनौती थी नवजात के पिता को खोजने की। नाबालिगों से जुड़े अपराधों को लेकर पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए गंभीर मामले में अहम कदम उठाया है और आखिरकार नवजात के पिता को खोज लिया है।
जिला कांगड़ा के सबसे बड़े अस्पताल टांडा मेडिकल कॉलेज में नाबालिग लड़की द्वारा बच्चे को जन्म देने के मामले में गगल पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े सभी वैज्ञानिक और कानूनी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : धर्मशाला छात्रा मौ*त मामला: CM सुक्खू ने टूटे परिवार को दिया सहारा, फोन पर की बात- पिता ने मांगी मदद
पुलिस थाना गगल के अंतर्गत 17 वर्षीय नाबालिग लड़की द्वारा टांडा मेडिकल कॉलेज में बच्चे को जन्म देने के मामले में संदिग्ध युवक 19 वर्षीय नमन कुमार निवासी कनेड़ को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई प्राथमिक जांच और सामने आए तथ्यों के आधार पर की गई है।
जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए युवक ने पुलिस पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि उसकी नाबालिग लड़की से एक शादी समारोह में मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच संपर्क बना और मुलाकातें भी हुईं। पुलिस इन बयानों की पुष्टि अन्य साक्ष्यों के आधार पर कर रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम- विभाग ने जताए बर्फबारी के आसार, घने कोहरे का अलर्ट जारी
सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध युवक का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और उसका DNA सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। DNA रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई को निर्णायक रूप दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि वैज्ञानिक साक्ष्य इस मामले में अहम भूमिका निभाएंगे।
पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक को कल माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद अदालत के निर्देशों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पिकअप से टक्कर के बाद बाइक समेत गहरी खाई में गिरा युवक, मौके पर तोड़ा दम
मामले की पुष्टि करते हुए अशोक रतन ने बताया कि संदिग्ध युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। उन्होंने कहा कि नाबालिग से जुड़े मामलों में कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।