#विविध
October 18, 2025
हिमाचल के इस गांव में नहीं मनाई जाती दिवाली, लोगों में है महिला के श्राप का खौफ- जानें
श्राप से मुक्ति पाने के लिए कई बार किए हवन-यज्ञ
शेयर करें:
हमीरपुर। इन दिनों समूचे भारत में दीपावली की धूम मची हुई है। मगर देवभूमि हिमाचल प्रदेश का एक गांव अपनी अनोखी परंपरा के लिए चर्चित है। यह ऐसा गांव है जहां सैकड़ों वर्षों से दिवाली का पर्व नहीं मनाया जाता। इस गांव में दिवाली पर घरों में पकवान बनाने या पटाखे जलाने की परंपरा से पूरी तरह परहेज है।
जानकारी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थित सम्मू गांव, जो कि जिले के मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर बसा है- में लोगों का मानना है कि यदि कोई गलती से भी दिवाली के दिन त्योहार मनाने की कोशिश करता है, तो गांव में आपदा या किसी की अकाल मृत्यु जैसी घटनाएं हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य की इमोशनल अपील, बोले- अब मुझे राजा या टिक्का न कहें, समय बदल चुका है
स्थानीय लोगों की मान्यता है कि इस गांव पर सती होने वाली महिला का श्राप आज भी प्रभावी है। कहा जाता है कि दिवाली के दिन यह महिला अपने पति के साथ सती हो गई थी। उस समय उसका पति सैनिक था और ड्यूटी के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
महिला इस सदमे को सहन नहीं कर सकी और अपने पति के साथ सती हो गई, साथ ही पूरे गांव को यह श्राप दिया कि यहां दिवाली कभी नहीं मनाई जाएगी। तब से गांव के लोग दिवाली के दिन केवल सती की मूर्ति की पूजा करते हैं और दीए जलाते हैं, लेकिन त्योहार का कोई आयोजन नहीं होता।
यह भी पढ़ें : कार सवार के पास मिली नशे की बड़ी खेप, हरियाणा से सप्लाई लेकर आया था आरोपी
गांव की प्रधान और अन्य महिलाएं बताती हैं कि उन्होंने कभी भी गांव में दिवाली मनाते नहीं देखा। कई परिवारों ने गांव के बाहर जाकर दिवाली मनाने की कोशिश की, लेकिन वहां भी आपदा का सामना करना पड़ा। एक परिवार ने दिवाली के दौरान पकवान बनाने की कोशिश की थी, तब अचानक उनके घर में आग लग गई।
श्राप से मुक्ति पाने के लिए गांव में कई बार हवन-यज्ञ और बड़े आयोजन किए गए, लेकिन प्रयास असफल रहे। तीन साल पहले आयोजित बड़े यज्ञ के बाद भी कुछ लोगों ने दिवाली मनाने की कोशिश की,
यह भी पढ़ें : हिमाचल का जवान जम्मू में हुआ शहीद, रिटायरमेंट को बचे थे कुछ माह; 9 साल का है बेटा
लेकिन उनके घर में आग लगने की घटना के बाद अब कोई भी इस गांव में दिवाली का उत्सव नहीं मनाता। युवाओं का कहना है कि आज भी यह परंपरा जारी है और दिवाली पर गांव में किसी न किसी की मृत्यु हो ही जाती है।