#विविध

July 10, 2025

जयराम ठाकुर बांटते रहे लोगों का दर्द, 10 दिन बाद लौटे-तो अपने घर की तबाही देख हुए दुखी

आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ जयराम ठाकुर का तांदी में स्थित घर और बगीचा

शेयर करें:

Jai ram Home saraj

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में 30 जून की रात को आई भयंकर प्राकृतिक आपदा ने जमकर कहर ढाया था। मंडी जिला में एक ही रात में करीब 1200 घर क्षतिग्रस्त और जमींदोज हो गए थे। आपदा ने किसी को भी नहीं बख्शा, चाहे आम हो या खास हर कोई इस तबाही की चपेट में आ गया। इसका एक उदाहरण आज उस समय देखने को मिला, जब पूर्व सीएम  और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर 10 दिन तक आपदा पीड़ितों का दर्द बांटने और राहत कार्यों में जुटने के बाद आज अपने पैतृक गांव सराज के तांदी पहुंचे। 

अपने पुश्तैनी घर की हालत देख मायूस हुए जयराम

जयराम ठाकुर जैस ही अपने पैतृक गांव पहुंचे और अपने बचपन के घर को देखा तो काफी मायूस हुए। जयराम ठाकुर का अपना घर भी आपदा की चपेट में आ चुका था। वहीं उनका आधे से ज्यादा बगीचा भी बाढ़ में तबाही का शिकार हो चुका था। अपने बचपन के घर की हालत देख कर जयराम ठाकुर खुद भी गमगीन हो उठे। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज फिर होगी बारिश, अलर्ट पर 5 जिले- मौसम का हाल देख लोगों को सता रहा डर

लोगों का दर्द बांटते अपने घर की सुध लेना भूले जयराम

दरअसल आपदा प्रभावितों के बीच रहकर दिन.रात राहत कार्यों में जुटे जयराम ठाकुर लोगों का दर्द बांटते.बांटते अपने घर की सुध ही नहीं ले पाए। कनेक्टिविटी न होने और व्यस्तता के कारण उन्हें यह भी खबर नहीं थी कि उनका अपना बचपन का आशियाना भी अब रहने लायक नहीं रहा है। लेकिन जब वह आज अपने गांव पहुंचे तो देखा कि उनका पुश्तैनी घर दरारों से चीर चुका है, गोशाला और शौचालय धराशायी हो चुके हैं और उनका सुंदर बगीचा आधा बह गया है। वहां भूस्खलन से सड़क भी धंस गई है और लैंडस्लाइड रोकने के लिए सिर्फ तिरपाल का सहारा लिया गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुल पर खड़ा था बुजुर्ग, अचानक उफनती नदी में लगा दी छलांग; मचा हड़कंप

पुश्तैनी घर से जुड़ी हैं पुरानी यादें

बता दें कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर का यह पुश्तैनी घर तांदी गांव में है। जयराम ठाकुर वर्षों तक इसी घर में रहे हैं। हालांकि बाद में उन्होंने अपने पुराने घर से थोड़ी ही दूरी पर अपना नया घर बना लिया है। जबकि पुश्तैनी घर में जयराम ठाकुर का दूसरे नंबर का भाई बीरी सिंह अपने परिवार के साथ रहता है। लेकिन इस पुश्तैनी घर में जयराम ठाकुर का बचपन बीता है और इससे उनकी बचपन की यादें जुड़ी हुई हैं। आपदा ने जयराम ठाकुर के इस पुश्तैनी घर को भी चपेट में ले लिया। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला व्यक्ति अरेस्ट, स्टूडेंट्स के नाम से भेजे थे e-mail

आपदा से कोई अछूता नहीं रहा 

यह दृश्य खुद जयराम ठाकुर के लिए भी बेहद भावुक कर देने वाला था। जिस घर में उन्होंने अपने जीवन के शुरुआती साल बिताए, वह अब खतरे की जद में है। उनके छोटे भाई बीरी सिंह और बड़े भाई अनंत राम का नया घर भी प्रभावित हुआ है। जयराम ठाकुर मायूस जरूर दिखे, लेकिन अपने परिजनों से मिलते ही फिर से राहत कार्यों में जुट गए। इस त्रासदी ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि आपदा ने किसी को नहीं छोड़ा, ना आम आदमी को, ना ही प्रदेश के शीर्ष नेताओं को।

यह भी पढ़ें : हिमाचल फ्लड : एक ही रात में कई परिवार हुए बेघर, बाढ़ के सैलाब में देखते ही देखते बह गए 466 घर

मंडी में 1200 घर तबाह

बता दें कि हिमाचल के मंडी जिला में 30 जून को आई भयंकर आपदा ने जमकर तबाही मचाई थी। इस आपदा में मंडी जिले में 1200 घर टूट चुके हैं, 15 लोगों की जान जा चुकी है और 28 लोग अब भी लापता हैं। अकेले सराज घाटी में अब तक 500 से अधिक घर आंशिक या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। 

पहली जुलाई से आपदा पीड़ितों के बीच हैं जयराम ठाकुर

इस घटना के बाद पहली जुलाई से ही जयराम ठाकुर लगातार सराज क्षेत्र में मौजूद रहे और राहत.बचाव कार्यों की निगरानी करते रहे। उन्होंने हर गांव, हर पीड़ित तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन इस व्यस्तता में उन्हें खुद अपने घर की त्रासदी का पता ही नहीं चला। अपने पुराने घर की दशा देखकर मायूस जरूर हुए, लेकिन जयराम ठाकुर ने अपने दर्द को पीछे रखते हुए एक बार फिर क्षेत्रीय जनता की मदद को प्राथमिकता दी। उनके इस समर्पण की सराहना चारों ओर हो रही है। नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद उन्होंने राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर सिर्फ इंसानियत को महत्व दिया।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख