#विविध
October 15, 2025
हिमाचल के कई हिंदुओं ने अपनाया ईसाई धर्म : पंजाब से आए लोगों ने किया 'माइंड वाश'
तीन महिलाओं समेत 6 लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा नगर परिषद क्षेत्र के पुराना बाजार में मंगलवार को धर्म परिवर्तन के कथित प्रयास को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि पंजाब के दसूहा (जिला होशियारपुर) से आए कुछ ईसाई प्रचारक स्थानीय लोगों को लालच और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहे थे।
जैसे ही यह खबर इलाके में फैली, स्थानीय हिंदू संगठनों और लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। सूचना मिलते ही देहरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पुराना बाजार पहुंचे और वहां मौजूद सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान जेम्स मसीह, नथु राम, जोगिंद्र राम, तानिया, सुषमा रानी और रानी के रूप में हुई है- ये सभी पंजाब के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ताओं कुलदीप कुमार और हमीर चंद की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है।
SP मयंक चौधरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। यह केस BNS की धारा 299, 62, 3(5) और हिमाचल प्रदेश फ्रीडम ऑफ रिलीजन एक्ट, 2019 की धारा 4 के तहत दर्ज किया गया है।
विरोध कर रहे हिंदू संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि प्रचारक लोगों को यह कहकर भ्रमित कर रहे थे कि “शिवजी शैतान हैं” और उनसे मुक्ति पाने के लिए उन्हें “नई प्रार्थना” अपनानी चाहिए।
हिंदू संगठन से जुड़े पवन शर्मा ने बताया, “ये लोग ढोलकी और चिमटा लेकर पहुंचे थे और कह रहे थे कि वह अपने रिश्तेदारों से मिलने आए हैं, लेकिन असल में यह धर्म प्रचार कर रहे थे। हम किसी के धर्म से विरोध नहीं रखते, लेकिन अगर कोई हिंदू धर्म में हस्तक्षेप करेगा तो विरोध किया जाएगा।”
दूसरी ओर, पकड़े गए व्यक्ति जेम्स मसीह ने आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा, “हम लोग सोनी भाई के घर आए थे और यहां सिर्फ प्रार्थना करते हैं, किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराते। हम लोग बस में आए हैं और यहां नियमित रूप से नहीं आते।”
घटना के बाद उस समुदाय की आपात बैठक बुलाई गई, जिसे कथित रूप से धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। बैठक में तय किया गया कि जो लोग पहले ही धर्म परिवर्तन कर चुके हैं, उन्हें तुरंत घर वापसी करने को कहा जाएगा, अन्यथा उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
इसी निर्णय के तहत मंगलवार देर रात एक परिवार ने राधा कृष्ण मंदिर में पुजारी मनोज भारद्वाज के समक्ष मंत्रोच्चारण के बाद पुनः हिंदू धर्म अपना लिया। अन्य परिवारों को भी इसी तरह “घर वापसी” करने की हिदायत दी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही थाने के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण बन गया। पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।
विदित रहे कि, देहरा क्षेत्र में अब पुलिस और प्रशासन धार्मिक प्रचार गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। पुलिस ने साफ कहा है कि किसी भी व्यक्ति या संगठन द्वारा धर्म परिवर्तन कानून का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। SP मयंक चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में धर्म परिवर्तन संबंधी कानून स्पष्ट है। कोई भी व्यक्ति यदि लालच, भय या दबाव देकर धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश करता है, तो उसे जेल भेजा जाएगा।