#विविध
October 16, 2025
सीएम सुक्खू का डबल तोहफा: DA के बाद अब इन कर्मियों को दिवाली से पहले मानदेय देने की घोषणा
दिवाली से पहले ठेकेदारों को भी मिलेगी उनकी लटकी पेमेंट
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली पर 3 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) देने की घोषणा के बाद अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक और बड़ा तोहफा दे दिया है। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि आउटसोर्स और प्रोजेक्ट आधारित कर्मचारियों का मानदेय दिवाली से पहले जारी किया जाए।
सीएम सुक्खू ने इस संबंध में वित्त सचिव को आदेश जारी कर दिए हैं ताकि सभी कर्मचारियों को समय पर भुगतान हो सके। इस फैसले से प्रदेशभर में करीब 35 हजार आउटसोर्स कर्मियों और हजारों प्रोजेक्ट आधारित कर्मचारियों को राहत मिलेगी। सामान्यत इन कर्मियों को हर महीने की 1 से 10 तारीख के बीच मानदेय मिलता है, लेकिन अब उन्हें त्योहार से पहले ही भुगतान किया जाएगा, जिससे उनकी दिवाली खुशहाल होगी।
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के ठेकेदारों की दिवाली भी खुशहाल करने का फैसला लिया है। लंबे समय से पेंडिंग ठेकेदारों के बिलों को लेकर भी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने वित्त विभाग को निर्देश दिए हैं कि दिवाली से पहले ठेकेदारों को 10 लाख रुपये तक की राशि का भुगतान किया जाए। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और बिजली बोर्ड के ठेकेदारों की करीब 800 करोड़ रुपये की पेमेंट फिलहाल अटकी हुई है।
आर्थिक चुनौतियों के बावजूद सरकार ने यह निर्णय ठेकेदारों और उनके कर्मचारियों को राहत देने के उद्देश्य से लिया है। ठेकेदार संगठन बीते कई दिनों से मुख्यमंत्री और मंत्री विक्रमादित्य सिंह से भुगतान की मांग कर रहे थे, जिसके बाद आज सरकार ने यह निर्णय लिया।
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री सुक्खू ने राज्य के 3.62 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को दिवाली से पहले 3 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) देने का ऐलान किया था। यह घोषणा सीएम ने बुधवार को राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के राज्य सम्मेलन में की थी। उन्होंने बताया कि अक्तूबर के वेतन और पेंशन में बढ़ा हुआ डीए जुड़कर मिलेगा, जबकि अप्रैल से सितंबर 2025 तक का एरियर दिवाली से पहले जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: डूबते को तिनके का सहारा: सरकारी खजाने में आएंगे ₹401 करोड़, CM सुक्खू खुश
सरकार ने बुधवार शाम को ही वित्त विभाग के माध्यम से तीन फीसदी डीए के आदेश जारी कर दिए थे। अब आउटसोर्स कर्मियों और ठेकेदारों के भुगतान का फैसला लेकर सुक्खू सरकार ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि कर्मचारियों के हित उसके प्राथमिक एजेंडे में शामिल हैं।
सरकार के इन दोहरे तोहफों से प्रदेश के कर्मचारियों में खासा उत्साह है। वित्तीय दबावों के बावजूद समय पर भुगतान और बढ़ा हुआ डीए मिलना कर्मचारियों के लिए राहतभरा कदम माना जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि इससे त्योहार का उत्साह दोगुना हो गया है।