#विविध

August 17, 2025

मंडी में फिर देर रात फटा बादल, चैन की नींद सो रहे थे लोग- घरों में घुसा मलबे का सैलाब

नाला उफान पर, बाढ़ का पानी दुकानों और घरों में घुसा

शेयर करें:

Pandoh Cloud Burst

मंडी। हिमाचल प्रदेश का मंडी जिला शनिवार रात बादल फटने की घटना से दहल उठा। अचानक आए मलबे और तेज पानी ने नगवाई से औट तक का पूरा क्षेत्र तबाही की चपेट में ले लिया। रात भर बारिश और नालों के उफान ने लोगों की नींद उड़ा दी।

मंडी में फिर फटा बादल

कहीं घरों और दुकानों में मलबा भर गया, तो कहीं खेत और बाग-बगीचे पूरी तरह बरबाद हो गए। कई परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा। प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन तबाही का मंजर अब भी साफ नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा हरियाणवी, तलाशी लेने पर मिला चिट्टे का पैकेट

टकोली फोरलेन पर रातभर जाम

टकोली क्षेत्र में कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर नाले से अचानक पानी और भारी मलबा सड़क पर आ गया। देखते ही देखते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। देर रात से सुबह तक वाहनों की कतारें कई किलोमीटर तक खिंच गईं। सैकड़ों यात्री हाईवे पर ही फंसे रहे। पुलिस और एनएचएआई की टीम ने जेसीबी मशीनें लगाकर रातभर मलबा हटाने का काम किया। देर रात तक मार्ग पूरी तरह बाधित रहा।

सब्जी मंडी टकोली में कारोबार चौपट

बादल फटने का असर मंडी की मुख्य सब्जी मंडी टकोली पर भी पड़ा। मलबा और गाद मंडी परिसर में घुस जाने से सब्जियों और फलों की हजारों पेटियां खराब हो गईं। व्यापारियों का कहना है कि उनका लाखों रुपये का नुकसान हो चुका है। किसानों ने भी गहरी निराशा जताई कि बड़ी मेहनत से खेतों से लाई गई उपज कुछ ही घंटों में तबाह हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक बार फिर बादल फटने से मचा हाहाकार : हर तरफ फैला मलबा- अलर्ट पर 5 जिले

शालानाल में कंपनी की कॉलोनी तबाह

वहीं, शालानाल नाले के उफान से एफकान कंपनी का ऑफिस और कॉलोनी भी चपेट में आ गई। इतना ही नहीं सुरक्षा दीवार टूट गई और मलबा सीधे भवनों से टकराया। कर्मचारी किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। गनीमत रही कि समय रहते लोग बाहर आ गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आसपास के कई घर भी इस बाढ़ का शिकार हुए और कई परिवारों को बेघर होना पड़ा।

पराशर का बागी नाला उफान पर

पराशर क्षेत्र का प्रसिद्ध बागी नाला भी इस बार बेकाबू हो उठा। तेज बहाव से कई संपर्क मार्ग बह गए। ग्रामीणों को सुरक्षित ठिकानों पर भेजा गया। खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बह गईं और बाग-बगीचों को भारी नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि इस बार की बारिश ने दशकों पुरानी तबाही को भी पीछे छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें : श्रीखंड यात्रा के रास्ते में युवक की बिगड़ी सेहत, मजदूर ने गाड़ी तक पहुंचाने के मांगे 60 हजार

नगवाई से औट तक सभी नाले उफान पर

नगवाई से औट तक लगभग सभी छोटे-बड़े नाले उफान पर हैं। कई सड़कों पर पानी और मलबा भर गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। घरों में पानी घुसने से लोग डर के साये में रात गुजारने को मजबूर हुए। कई परिवारों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे नदियों और नालों के पास न जाएं।

दवाडा में सड़क हादसा, युवक की मौत

इसी बीच दवाडा क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर आई। यहां एक वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें : मणिमहेश के दर्शन करने दोस्तों संग गया था 19 वर्षीय लड़का, देह लौटी घर- सदमे में परिजन

प्रशासन अलर्ट पर

आपदा प्रबंधन दल और प्रशासनिक टीमें प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत-बचाव कार्य कर रही हैं। फंसे लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा है। उपायुक्त मंडी ने कहा कि प्रभावित परिवारों की सूची बनाई जा रही है और उन्हें तुरंत राहत सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें और किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत प्रशासन से संपर्क करें।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख