#अपराध

August 17, 2025

हिमाचल पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा हरियाणवी, तलाशी लेने पर मिला चिट्टे का पैकेट

गांव में घूम रहा था चिट्टा तस्कर, गश्त पर थी पुलिस

शेयर करें:

Heroine Smuggler

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी की जड़ें दिन-ब-दिन और मजबूत होती जा रही हैं। पहाड़ी क्षेत्रों की शांत वादियों के बीच अब नशे का काला कारोबार पनप रहा है, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। पुलिस की तमाम कोशिशों और जागरूकता अभियानों के बावजूद नशे के सौदागर नए-नए रास्तों से अपना जाल फैला रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल के कांगड़ा जिले से सामने आया है।

चिट्टे समेत युवक अरेस्ट

यहां पर भवारना पुलिस थाने की टीम ने  एक युवक को चिट्टा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। युवक ने पुलिस को देखकर भागने की भी कोशिश की थी। मगर पुलिस जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक बार फिर बादल फटने से मचा हाहाकार : हर तरफ फैला मलबा- अलर्ट पर 5 जिले

गश्त पर थी पुलिस टीम

जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को ये सफलता बीते कल गश्त के दौरान मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम बीते कल जब गश्त पर थी- तो इस दौरान ठाकुरद्वारा के पास बल्ला गांव में एक युवक पुलिस की गाड़ी देखकर डर गया।

पुलिसवालों को देख भागने लगा युवक

पुलिस टीम को युवक पर शक हुआ तो उन्होंने गाड़ी युवक की तरफ मोड़ दी। पुलिस की गाड़ी अपनी तरफ आती देख युवक घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा। मगर पुलिस जवानों ने उसकी ये कोशिश नाकाम कर दी और उसे मौके पर ही दबोच लिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: चालक ने दोस्त को थमा दी गाड़ी की चाबी, तीखे मोड़ पर गहरी खाई में गिरी; 4 थे सवार

युवक से मिला चिट्टा

इसके बाद जब पुलिस जवानों ने जब उसकी तलाशी ली तो पुलिस टीम को उसके कब्जे से 21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस टीम ने चिट्टे की खेप को अपने कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक की पहचान दीपक ठाकरन के रूप में हुई है- जो कि गुरुग्रााम, हरियाणा का रहने वाला है।

कहां से लाया था खेप?

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी भवारना गुरदेव सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ये खेप कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें : श्रीखंड यात्रा के रास्ते में युवक की बिगड़ी सेहत, मजदूर ने गाड़ी तक पहुंचाने के मांगे 60 हजार

बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश

उन्होंने बताया कि आरोपी के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। मामले से जुड़े किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में किसी बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है। साथ ही और भी कई लोगों की गिरफ्तारियों हो सकती हैं।

तस्करों को लेकर पुलिस चौकना

चरस, हेरोइन, अफीम और सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी खासकर कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और शिमला जैसे जिलों में बढ़ती जा रही है। सबसे चिंता की बात यह है कि इसमें स्कूल-कॉलेज के छात्र भी शिकार बनते जा रहे हैं। कई मामलों में तो स्थानीय लोग ही तस्करी में संलिप्त पाए गए हैं, जिससे समाज में अविश्वास और असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। हालांकि, पुलिस टीम नशा तस्करों को लेकर काफी चौकना है। पुलिस टीम द्वारा समय-समय पर छापेमारी कर गिरफ्तारियां की जा रही हैं।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख