#विविध

August 25, 2025

केंद्र सरकार ने हिमाचल को दी बड़ी सौगात, 1452 करोड़ किए मंजूर; विक्रमादित्य सिंह ने दी...

विक्रमादित्य सिंह बोले ढली से सैंज तक फोरलेन का निर्माण को मिली मंजूरी

शेयर करें:

Vikramaditya singh

शिमला। हिमाचल प्रदेश के विकास को लेकर एक और अहम कदम उठाया गया है। शिमला से सैंज तक फोरलेन सड़क निर्माण की योजना को केंद्र सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। यह फोरलेन सड़क परियोजना न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देगी। राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान यह जानकारी साझा की।

शिमला से सैंज तक बनेगा फोरलेन

मंत्री ने बताया कि शिमला से सैंज तक बनने वाली इस फोरलेन परियोजना के लिए जल्द ही प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सड़क न केवल कुल्लू क्षेत्र को बेहतर संपर्क सुविधा प्रदान करेगी] बल्कि पर्यटकों को भी निर्बाध यात्रा का अनुभव देगी।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मौसम का कहर: भूस्खलन की चपेट में आया शिक्षक, घर पर गिरे मलबे में दब गया किशोर

जलोड़ी जोत सुरंग को 1452 करोड़ की मंजूरी

इस परियोजना के साथ-साथ राज्य को एक और बड़ी सौगात मिली है। जलोड़ी जोत के नीचे सुरंग के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 1452 करोड़ रुपये की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस सुरंग के बनने से कुल्लू और शिमला जिलों के बीच यात्रा का समय काफी कम होगा और बर्फबारी के मौसम में भी निर्बाध आवाजाही संभव हो सकेगी। मंत्री ने बताया कि मंजूरी के बाद निर्माण प्रक्रिया की औपचारिकताएं शुरू कर दी गई हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी भूस्खलन : स्कूल में घुसा मलबे का सैलाब, कमरे में फंसे 5 शिक्षक; मची चीख-पुकार

लूहरी पुल होगा पुनर्निर्मित

विधानसभा में चर्चा के दौरान यह भी सामने आया कि लूहरी-औट राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर स्थित लूहरी पुल अब अपनी उम्र पूरी कर चुका है और अत्यधिक ट्रैफिक की वजह से इसकी हालत खराब हो चुकी है। विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि इस पुल को अपग्रेड करने की आवश्यकता है और इसके लिए एनएचएआई को सूचित कर दिया गया है। इसके साथ ही, शिमला जिले के अरपू और कुल्लू जिले के खेगसू सब्जी मंडी को जोड़ने के लिए सतलुज नदी पर एक नया पुल बनाने की योजना बनाई गई है, जिसे राज्य की वार्षिक योजना में शामिल किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें : BSF जॉब : 12वीं पास और ITI वालों को नौकरी का मौका- निकली है 1121 पदों पर भर्ती

निरमंड क्षेत्र को मिलेगा बेहतर सड़क संपर्क, दो-दो करोड़ की मंजूरी

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी विधानसभा में हस्तक्षेप करते हुए बताया कि आनी विधानसभा क्षेत्र के बागीपुल से बागा सराहन और बागीपुल से निरमंड तक की सड़कों के रखरखाव के लिए दो-दो करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यह कदम क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाएगा और स्थानीय निवासियों के लिए राहत भरा होगा।

कुमारसैन पुलिस स्टेशन को मिलेगा नया भवन

कुमारसैन क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में भी सरकार ने पहल की है। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि वर्तमान में निजी किराए के भवन में संचालित हो रहा कुमारसैन पुलिस स्टेशन अब अपने स्थायी भवन में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए बराडा क्षेत्र में शिक्षा विभाग की जमीन चिन्हित कर ली गई है और एनओसी प्राप्त हो चुकी है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख