#राजनीति

March 15, 2025

हिमाचल: बंबर केस में चिट्टा माफिया का हाथ, बेटे ने भाजपा विधायक पर उंगली उठाई

कहा- चिट्टा तस्करी को बढ़ावा दे रहे थे त्रिलोक जम्वाल

शेयर करें:

himachal news

बिलासपुर। होली के दिन हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हमले के मामले में उनके बेटे ने भाजपा विधायक का नाम लेकर बड़ा आरोप लगाया है। बंबर के बेटे ईशान का आरोप है कि उनके पिता पर हमले के पीछे नशा माफिया का हाथ है। उन्होंने मीडिया से कहा कि भाजपा नेता और सदर से विधायक त्रिलोक जम्वाल जिले में चिट्टा तस्करी को बढ़ावा दे रहे हैं और उनके पिता इसके खिलाफ थे।

जम्वाल की कॉल डिटेल चेक करवाएं 

ईशान ने आरोप लगाते हुए कहा कि  इसमें हमको जो आशंका है, वो इन पर आ रही है। ये लोग चिट्टे वाले है और मेरे पापा इनके खिलाफ हैं। त्रिलोक जम्वाल की कॉल डिटेल्स चेक होनी चाहिए। हमलावरों की पहचान पर ईशान ने कहा कि उन्होंने गोली चलाने वालों को देखा नहीं हैं।  शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में बंबर ठाकुर का इलाज के लिए भर्ती किया गया है,  जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। ईशान ने कहा कि बीते दिनों मेरे पिता ने उन्हें मारने की आशंका जताई थी और कुछ नाम भी लिए थे। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : होली मनाकर खड्ड में नहाने गए दो लोग, परिजनों को मिली देह- पसरा मातम

सरकार उनकी, पुलिस उनकी, दोषियों को पकड़े: जम्वाल 

ईशान के आरोपों पर भाजपा विधायक त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि बिलासपुर जिले में माफिया राज है, चाहे वो किसी भी तरह का माफिया है और सरकार को इन्हें सरंक्षण है। उन्होंने कहा कि चार एसपी बदले जा चुके हैं। अब तक दो बार गोली चली है। पिछले कल हुई घटना में सरेआम शूटर दिख रहे हैं और वो आराम से भाग रहे है। सरकार कांग्रेस की है और तुरंत कार्रवाई है। कॉल रिकॉर्ड की जांच पर जम्वाल ने कहा कि राज्य की पुलिस और कानून-व्यवस्था सरकार के हाथ है। सरकार जांच करवाए और दोषियों को पकड़े। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिवार की होली हुई बेरंग, दोस्तों के साथ घूमने गया नौजवान बेटा खड्ड में डूबा

सरकार को दी थी चेतावनी 

ईशान ठाकुर ने स्पष्ट रूप से कहा कि उनके पिता ने पहले ही इस बात का आभास दिलाया था कि कुछ लोग उनकी जान लेने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार को इस बारे में चेतावनी भी दी थी और कुछ नेताओं के नाम भी लिए थे। उनका कहना है कि ये लोग उन्हें निशाना बनाने की योजना बना रहे थे और आज की घटना उसी साजिश का हिस्सा हो सकती है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख