#विविध

July 28, 2025

MLA सुंदर ठाकुर का सीधा बयान- पेड़ कट चुके,मशीनें मंगवा दी- अब लगकर रहेगा बिजली महादेव रोपवे

विपक्षी नेताओं पर वर्चस्व की राजनीति का आरोप

शेयर करें:

bajli mahadev ropeway

कुल्लू।  हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला स्थित बिजली महादेव रोपवे को लेकर सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय जनता सड़कों पर है। दो धड़ों में कुल्लू बंट चुका है और नेताओं की बयानबाजियों ने पूरे माहौल को गर्मा दिया है। 

MLA बोले- रोपवे लगकर रहेगा

इसी मुद्दे पर भुंतर में डबललेन RCC पुल के उद्घाटन के मौके पर कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने रोपवे विरोधियों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि जितने पेड़ कटने थे, कट गए। 100 करोड़ की मशीनों का ऑर्डर हो चुका है। अब रोपवे लगकर ही रहेगा।

यह भी पढ़ें : सरकार भरोसे बैठा नगर निगम शिमला- कर्ज और मदद का हुआ मोहताज, सैलरी देने तक के पैसे नहीं

देवनीति की आड़ में राजनीति

विधायक ने आरोप लगाया कि कुछ नेता देव संस्कृति को राजनीति का हथियार बना रहे हैं। बिजली महादेव में वर्षों से टावर लगे हैं, उन्हें तो हटाया नहीं। अब जब रोपवे का काम शुरू हो रहा है तो अनावश्यक शोर मचाया जा रहा है। सुंदर ठाकुर ने यह भी चेताया कि जो लोग उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं, उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर उन्हें कोर्ट में घसीटेंगे।

भावनाओं से खेल रही है विपक्ष

पूर्व सांसद के उस बयान पर भी सुंदर ठाकुर ने तीखा पलटवार किया जिसमें उन्होंने रोपवे को लेकर आंसू छलकाए थे। ठाकुर ने कहा कि जब शब्द नहीं होते तो आंसू बहाकर जनता को गुमराह किया जाता है।

यह भी पढ़ें : नहीं थम रहा सराज विवाद : BJP पर बरसे जगत नेगी, बोले- तिरंगे का हुआ अपमान, मैं भागा नहीं...

विकास बनाम विरोध की खींचतान

इसी कार्यक्रम में मिल्कफेड के चेयरमैन बुद्धि सिंह ठाकुर ने भी रोपवे परियोजना के समर्थन में बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम विकास के साथ हैं, अंध विरोध के साथ नहीं। वहीं, एपीएमसी कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां ने भी इस मुद्दे पर स्पष्ट रूप से विकास के पक्ष में राय जाहिर की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नहर में डूबा आशीष, पिछले 48 घंटों से चल रहा लापता- पत्नी की पोस्ट ने मोड़ा केस का रुख

देवता भी कर चुके रोपवे को इनकार

बिजली महादेव कुल्लू घाटी का एक प्रमुख आस्था केंद्र है, जहां प्रस्तावित रोपवे परियोजना से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। लेकिन इस विकास की राह में देवभूमि की पारंपरिक धार्मिक मान्यताएं और पर्यावरणीय चिंताएं भी आड़े आ रही हैं। एक धड़े का मानना है कि बिजली महादेव स्वयं रोपवे के लिए मना कर चुके हैं, वहीं, दूसरा धड़ा रोपवे के पक्ष में हैं। 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख