#विविध

January 27, 2026

हिमाचल: इस पंचायत कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर फहराया उल्टा तिरंगा, पूर्व फौजी भी था मौजूद

वीडियो वायरल होते ही हुआ गलती का एहसास 

शेयर करें:

Mandi National Flag

मंडी। पूरे देश के साथ.साथ हिमाचल प्रदेश में भी सोमवार को गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। राज्य, जिला, उपमंडल से लेकर पंचायत स्तर तक सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया गया। लेकिन इसी राष्ट्रीय उत्सव के बीच मंडी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने न केवल प्रशासन बल्कि आम जनता को भी असहज कर दिया है। मंडी के गोहर उपमंडल की चच्योट पंचायत में पंचायत कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा फहराया गया, जिसे कई लोग तिरंगे की गरिमा से जुड़ी गंभीर लापरवाही मान रहे हैं।

वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप

गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए ध्वजारोहण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि राष्ट्रीय ध्वज को निर्धारित मर्यादा के विपरीत उल्टा फहराया गया है। हैरानी की बात यह रही कि ध्वजारोहण के समय मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा कई ग्रामीण भी मौजूद थे, लेकिन किसी को भी इस बड़ी चूक का तुरंत एहसास नहीं हुआ।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खु सरकार का व्यवस्था परिवर्तन: पहली बार प्रशासन संभालेगा पंचायतें, 5 करोड़ होगा फायदा

तिरंगे के अपमान पर उठे सवाल

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं। कई लोगों ने इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करार दिया, जबकि कुछ ने पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी और संवेदनशीलता पर सवाल खड़े किए। गणतंत्र दिवस जैसे पावन अवसर पर इस तरह की गलती को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणियां की जा रही हैं।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

मामले के तूल पकड़ते ही प्रशासन हरकत में आया। गोहर के खंड विकास अधिकारी श्रवण कुमार ने पुष्टि की कि उन्हें चच्योट पंचायत में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उल्टा तिरंगा फहराने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि यह पूरी तरह से अनजाने में हुई गलती थी और जैसे ही उन्हें इसका एहसास हुआ, तिरंगे को तुरंत सही दिशा में फहरा दिया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बर्फबारी का असर: कई जिलों में कल भी बंद रहेंगे स्कूल- आज करनी पड़ी आधी छुट्टी

सेवानिवृत्त सैनिक की मौजूदगी ने बढ़ाई गंभीरता

इस मामले को और भी गंभीर बनाने वाली बात यह है कि जिस पंचायत में यह घटना हुई, वहां उपप्रधान के पद पर तैनात व्यक्ति स्वयं एक सेवानिवृत्त सैनिक है। एक पूर्व फौजी की मौजूदगी में राष्ट्रीय ध्वज का इस तरह उल्टा फहराया जाना लोगों के लिए और अधिक चौंकाने वाला है। इसे लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर तेज है कि जिस व्यक्ति ने जीवन का बड़ा हिस्सा देश की सेवा में बिताया हो, उसकी मौजूदगी में ऐसी चूक कैसे हो गई।

यह भी पढ़ें :  शिमला में रहने वाला कश्मीरी बोला- कश्मीर पाकिस्तान का है, "हिन्दुस्तान जिंदाबाद" नहीं बोलूंगा

नियमानुसार कार्रवाई के संकेत

खंड विकास अधिकारी ने साफ किया है कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख