शिमला। हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2025 की आखिरी कैबिनेट बैठक को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रोजगार और जनकल्याण को समर्पित कर दिया। राज्य सचिवालय में मंगलवार को हुई इस अहम बैठक में सुक्खू सरकार ने शिक्षाए स्वास्थ्य और प्रशासनिक क्षेत्रों में बड़े फैसले लेते हुए बेरोजगार युवाओं की झोली नौकरियों से भरने का ऐलान किया। इसके अलावा सुक्खू सरकार ने छोटे व्यापारियों को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश की सुक्खू सरकार छोटे व्यापारियों के एक लाख तक के लोन को माफ करेगी।
सीबीएसई स्कूलों में नियुक्त होगा नया स्टाफ
आज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश में 100 सरकारी स्कूलों में शुरू हो रहे सीबीएसई पाठ्यक्रम के लिए नए स्टाफ की भर्ती की जाएगी। कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने बताया कि सीबीएसई स्कूलों में अलग स्टाफ रखा जाएगा। जिनकी शैक्षणिक योग्यता भी तय कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 32 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, सुक्खू सरकार की नई पहल ने खोले रोजगार के द्वार
- सीबीएसई स्कूलों में गणित के शिक्षकों के 400 नए पद सृजित कर भर्ती की जाएगी।
- सीबीएसई स्कूलों में अंग्रेजी विषय के 400 पद सृजित कर भर्ती की जाएगी।
- सीबीएसई के सभी स्कूलों में एक.एक स्पेशल एजुकेटर और योग टीचर लगाने का निर्णय लिया गया है।
- सीबीएसई स्कूलों में एक.एक पद चौकीदार का भी स्वीकृति किया गया है।
- सीबीएसई स्कूलों में तीन.तीन मल्टी टास्क वर्कर रखने को भी मंजूरी दी गई है।
- सुक्खू सरकार ने सीबीएसई के सभी पैरामीटर पूरा करने के लिए 100 करोड़ रुपए शिक्षा विभाग के लिए मंजूर किए।
- मार्च 2026 से सीबीएसई कक्षाएं शुरू करने का लक्षय निर्धारित किया गया।
इन पदों पर भी होगी भर्ती
- कैबिनेट ने बीडीओ के 10 पद डायरेक्ट भर्ती से भरने की मंजूरी दी।
- शिक्षा विभाग में करुणा मूलक आधार यानी मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी व जॉइनिंग देने की कैबिनेट में मंजूरी दी गई है।
- मेडिकल कॉलेजों में 174 पद प्रोफेसर के मंजूर
- कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य विभाग में 174 पद प्रोफेसर के मंजूर किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग में ही 600 पद असिस्टेंट स्टाफ नर्स के भरने की भी मंजूरी प्रदान की गई है। यह पद राज्य चयन आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे।
- जल शक्ति विभाग में 40 पद जूनियर इंजीनियर के भरने को मंजूरी प्रदान की गई है।
सुखाश्रय योजना में बदलाव
- कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना में भी संशोधन किया है। अब 70 फीसदी से अधिक दिव्यांग माता पिता के बच्चे भी इस योजना में शामिल किए जाएंगे।
- जिन बच्चों की मौत हो गई है या मां छोड़ कर चली गई है, वह बच्चे भी इस योजना में शामिल होंगे। इसके लिए उन्हें एसडीएम की कमेटी वेरिफाइ करेगी
छोटे व्यापारियों को माफ होगा लोन
- कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री लघु दुकानदार योजना को मंजूरी प्रदान की गई है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में 10 लाख से कम सालाना इनकम वाले छोटे कारोबारियों का एक लाख रुपए का लोन माफ करने का निर्णय लिया गया है।
विश्व स्तरीय टाउनशिप बनाने को मंजूरी
- कैबिनेट बैठक में नालागढ़ के शीतलपुर में हिमाचल और चंडीगढ़ की सीमा पर एक विश्व स्तरीय टाउनशिप बनाने की मंजूरी दी।
- इसके अतिरिक्त रियल एस्टेट सेक्टर को प्रोत्साहन प्रदान करने के साथ.साथ रियल एस्टेट बिजनेस में पारदर्शिता लाने और विवादों का तेजी से निपटारा करने के लिए हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट (रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट रूल्स, 2017) के नियम-3 में संशोधन करने का निर्णय लिया गया।
कैबिनेट बैठक में हिमाचल प्रदेश मिल्कफेड लिमिटेड को वर्ष 2025-26 और 2026-27 के दौरान दूध खरीद लागत में वृद्धि के फलस्वरूप कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 60 करोड़ रुपए की कैश क्रेडिट लिमिट को भी मंजूरी दी गई। दूध उपकर के लिए एक अलग खाता खोला जाएगा ताकि किसानों को नियमित रूप से दूध की खरीद का भुगतान किया जा सके।