#विविध
November 10, 2025
हिमाचल में ठंड से पहली मौ*त ! सड़क किनारे मिली 37 वर्षीय युवक की देह; पसरा मातम
ठंड या हार्ट अटैक से जा*न जाने की आशंका
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने नवंबर की शुरुआत में ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। राजधानी शिमला में ठंड के चलते पहली संदिग्ध मौत दर्ज की गई है। सोमवार सुबह पुराने बस स्टैंड के पास एक युवक का शव बरामद हुआ, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजेंद्र सिंह ;37द्ध पुत्र कुलदीप सिंह निवासी मिडिल बाजार शिमला के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने सुबह सड़क के किनारे एक युवक को अचेत अवस्था में देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना सदर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आईजीएमसी अस्पताल भेजा। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक की मौत ठंड और हार्ट अटैक से हुई होने की आशंका है, हालांकि अंतिम कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : आपदा में परिवार खो चुकी नितिका को CM सुक्खू ने दिए 28 लाख : मासूम को देख आंखें हुई नम
राजधानी शिमला में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 8ण्8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि हवा की नमी और रात की ठंडक ने कंपकंपी बढ़ा दी। खुले आसमान के नीचे या सड़कों पर रात बिताने वालों के लिए हालात मुश्किल होते जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बेघर और असहाय लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाया जाए ताकि ठंड से किसी अन्य अप्रिय घटना को रोका जा सके।
हिमाचल के ऊपरी इलाकों में सर्दी ने दस्तक दे दी है। लाहौल-स्पीति जिले में पारा शून्य से नीचे चला गया है।
ताबो: -5.3°C
कुकुमसेरी: -3°C
केलंग: -2.5°C
यहां के जल स्त्रोत जमने लगे हैं, जबकि सुबह के समय बर्फ की हल्की परतें देखने को मिल रही हैं।
हिमाचल के मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड का असर दिखने लगा है। हमीरपुर का तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो शिमला से भी ठंडा रहा। वहीं, मनाली में 3.1°C, कल्पा में 0.4°C, नारकंडा में 5.1°C और सोलन में 5.8°C तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री कम चल रहा है। आने वाले छह दिनों तक मौसम साफ और शुष्क रहेगा, लेकिन रात के तापमान में और गिरावट की संभावना है। विभाग ने लोगों को चेताया है कि सुबह और देर रात के समय ठिठुरन का स्तर बढ़ेगा, जबकि दिन में धूप खिली रहेगी।
शिमला में ठंड से हुई यह मौसम की पहली संदिग्ध मौत है। प्रशासन ने कहा है कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए रैन बसेरों, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाई जाएगी। नगर निगम और पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी व्यक्ति खुले में रात न गुज़ारे।