#रोजगार

November 13, 2025

हिमाचल में शिक्षकों के 3100 पदों पर होगी भर्ती, दिसंबर में परीक्षा करवाने की तैयारी

नए शैक्षणिक सत्र से पहले स्कूलों को मिलेंगे नए शिक्षक

शेयर करें:

Himachal Govt teacher Recrutment

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में लंबे समय से खाली पड़े शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश की सुक्खू सरकार हिमाचल में 3100 पदों पर शिक्षकांे की भर्ती करने जा रही है। यह भर्ती प्रक्रिया नए शैक्षणिक सत्र से पहले की जाएगी, ताकि नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत होने से पहले स्कूलों में खाली शिक्षकों की कमी को पूरा किया सके। यह जानकारी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने दी है। सरकार के इस फैसले से लंबे समय से शिक्षक के पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। 

दिसंबर में 3100 पदों की लिखित परीक्षा

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने राज्य चयन आयोग के माध्यम से JBTऔर TGT के 3100 पदों को भरने की योजना बनाई है। इसके लिए आयोग दिसंबर में लिखित परीक्षा आयोजित करेगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आयोग को पत्र लिखकर प्रक्रिया को जल्द पूरा करने का आग्रह किया है। आयोग ने आश्वासन दिया है कि दिसंबर में लिखित परीक्षा के बाद आगामी चयन प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी जाएगी, ताकि नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने से पहले सभी नियुक्तियां हो सकें।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल की भाजपा सांसद कंगना रनौत पर चलेगा देशद्रोह का मुकद्दमा, जानें क्या है मामला

पहले चरण में होगी इनकी भर्ती 

शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि पहले चरण में टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल की भर्ती पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। शिमला, सोलन सहित कुछ जिलों में इन दो श्रेणियों के सबसे ज्यादा पद खाली हैं। ऐसे में इन पदों पर भर्ती कर खाली पदों को भरा जाएगा, ताकि बच्चों की पढ़ाई वाधित ना हो।

 

यह भी पढ़ें : क्या बंद हो जाएंगे हिमाचल के 300 उद्योग ! हजारों लोगों की रोजी रोटी पर मंडराया संकट

तीन साल में 7,000 भर्तियां

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में शिक्षा विभाग में लगभग 7,000 पदों पर भर्तियां की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हिमाचल शिक्षा के पैमाने पर 21वें स्थान पर था, लेकिन अब राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में हिमाचल तीसरे स्थान पर है। इसके साथ ही असर रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल देशभर में पहले स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर से गांव के युवाओं को सप्लाई हो रहा था चिट्टा, पुलिस ने मां-बेटी संग 3 किए अरेस्ट

विपक्ष पर भी साधा निशाना

शिक्षा मंत्री ने विपक्ष पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि भाजपा में गुटबाजी सर्वविदित है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने विरासत में मिली कठिन परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश के विकास को रूकने नहीं दिया। पिछले तीन साल में हिमाचल को कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ा, फिर भी सरकार ने विकास कार्यों को जारी रखा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख