#रोजगार

September 10, 2025

हिमाचल : SMC पॉलिसी में लगे टीचर्स के लिए खुशखबरी, 143 पद भरने के आदेश जारी- जानें पूरी डिटेल

लंबे समय से स्थायी नौकरी का इंतजार कर रहे शिक्षक

शेयर करें:

Government Teacher Recruitment

शिमला। हिमाचल प्रदेश में SMC पॉलिसी के तहत लगे शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में कार्यरत स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) शिक्षकों को राहत देने वाला अहम फैसला लिया है।

SMC पॉलिसी में लगे टीचर्स के लिए खुशखबरी

लंबे समय से स्थायी नौकरी की राह देख रहे SMC शिक्षकों के लिए सरकार ने सीमित सीधी भर्ती (LDR) के माध्यम से 143 पदों को भरने का निर्णय लिया है। इसके आदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय को जारी कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स-स्टाफ से की बदसलूकी, हटाने की उठी मांग

भरे जाएंगे 143 पद 

सरकार ने निर्देश दिए हैं कि 31 मार्च 2025 तक मौजूद रिक्तियों और अनुमानित रिक्तियों के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में ये पद भरे जाएंगे। ये नियुक्तियां संबंधित कैडर के भर्ती व पदोन्नति नियमों के अनुसार 5 फीसदी LDR कोटे के तहत होंगी। इसमें ये पद भरे जाएंगे-

  • TGT
  • शास्त्री
  • DM
  • LT

यह भी पढ़ें :हिमाचल के परवाणू शहर की हवा में आया सुधार, सफल प्रयासों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मिला अवॉर्ड

शेष 1284 पदों पर राहत

SMC शिक्षकों के लिए एक और बड़ा कदम यह है कि शेष 1284 पद (1427-143) अभी नहीं भरे जाएंगे, लेकिन इन्हें भविष्य में उपलब्ध होने वाली रिक्तियों में समायोजित किया जाएगा। इन पदों LDR कोटे और बैच-वार कोटे में विशेष छूट देकर समायोजित किया जाएगा।

 

इस वर्ष 5% LDR और बैच-वार दोनों कोटे में इतनी रिक्तियां उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए SMC शिक्षकों को भविष्य की संभावित रिक्तियों में शामिल कर लिया जाएगा। इन सभी 1427 पदों को HP स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा भरा जाएगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पंजाबी बाप-बेटे ने दिखाए विदेश बसने के सपने, युवक से हड़पे 32 लाख- अब हुए फरार

श्रेणी अनुसार भरे जाएंगे पद

  • JBT- 62
  • TGT संस्कृत- 6
  • TGT कला- 24
  • TGT मेडिकल- 11
    TGT नॉन मेडिकल- 13
    TGT हिंदी- 11
  • ड्राइंग मास्टर 16

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख